क्‍यों एकदूसरे से खफा-खफा नजर आ रहे हैं इरफान-नवाजुद्दीन

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी अपने संजीदा अभिनय के लिए बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाये हुए है. दोनों ने अपनी फिल्‍मों से दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बनाई है. हाल ही में दोनों की फिल्‍में एकसाथ रिलीज हुई है. एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दाकी की फिल्‍म ‘बदलापुर’ और दूसरी तरफ इरफान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 4:20 PM

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी अपने संजीदा अभिनय के लिए बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाये हुए है. दोनों ने अपनी फिल्‍मों से दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बनाई है. हाल ही में दोनों की फिल्‍में एकसाथ रिलीज हुई है. एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दाकी की फिल्‍म ‘बदलापुर’ और दूसरी तरफ इरफान की फिल्‍म ‘किस्‍सा’ लगी है. दोनों ही फिल्‍मों को पसंद किया है.

इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी दोनों एकसाथ फिल्‍म ‘द लंचबॉक्‍स’ में नजर आये थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. दोनों की डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को बेहद पसंद आती है. फिल्‍म ‘बदलापुर’ जहां एक बदले की कहानी है वहीं ‘किस्‍सा’ भारत-पाक विभाजन पर आधारित फिल्‍म है.

लेकिन अब पता नहीं ऐसा क्‍या हो गया कि दोनों एकदूसरे का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने जब इरफ़ान के सामने नवाज़ुद्दीन का नाम लिया तो वो इंटरव्यू छोड़ कर चले गए. वहीं दूसरी तरफ़ अंग्रेजी अख़बार डीएनए को दिए इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने कहा कि वो बहुत ‘इरिटेट’ हो गए हैं.
नवाजुद्दीन का कहना है कि,’ मुझे बहुत चिड़ होती है जब कोई मेरी और उनकी (इरफ़ान खान ) तुलना करते हैं. वो मुझसे बहुत सीनियर हैं, मैं उनकी दिल से इज़्ज़त करता हूँ. लेकिन मुझे बुरा लगता हैं जब मेरे और उनके बीच किसी प्रकार की तुलना की जाती है.’
दोनों की ही फिल्‍मों को दर्शक पॉजिटिव रिस्‍पांस दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि बॉक्‍स ऑफिस पर कितना कमाई करती है.

Next Article

Exit mobile version