मदर टेरेसा विवाद : ट्विटर पर भिड़ी दीया मिर्जा और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी

मुंबई : जानीमानी फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच उस समय वाक् युद्ध छिड गया, जब लेखी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान का समर्थन किया कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे लोगों का ईसाइयत में धर्मांतरण मुख्य उद्देश्य था. लेखी यह दावा कर चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:27 AM

मुंबई : जानीमानी फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच उस समय वाक् युद्ध छिड गया, जब लेखी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान का समर्थन किया कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे लोगों का ईसाइयत में धर्मांतरण मुख्य उद्देश्य था.

लेखी यह दावा कर चुकी हैं कि मदर टेरेसा ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उनका काम लोगों को ईसाइयत के दायरे में लाना था. मिर्जा, जिनके पिता एक कैथोलिक थे, ने ट्विटर पर लेखी को आड़े हाथों लिया.

33 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीट किया,’ मीनाक्षी लेखी को शर्म आनी चाहिए. आपका एक बयान, जिसकी निंदा की जानी चाहिए थी, को सही साबित करने के लिए किसी की आस्था और कार्य को विकृत किया.’ उनकी इस टिप्पणी के बाद दोनो तरफ से शब्द बाण चलने लगे, जब इसके जवाब में लेखी ने जवाबी ट्वीट कर दिया, शर्म आपको आनी चाहिए जो तथ्यों को समझना नहीं चाहते और सत्य को स्वीकार नहीं करना चाहते.’

अभिनेत्री ने जवाब दिया, ‘मेरा सिर शर्म से झुक गया.’ मिर्जा के इस बयान पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘आप जैसे लोगों से इससे ज्यादा और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. आपका चरित्र क्या है?’ इसपर दिया का जवाब आया, ‘मेरे पिता कैथोलिक थे, मेरी मां एक बंगाली है, मुझे मेरे सौतेले मुस्लिम पिता ने पाला पोसा और मैंने एक हिंदू से विवाह किया है. मैं एक भारतीय हूं.’

My father was Catholic, my mother is a Bengali, I was raised by my Muslim step father and I’m married to a Hindu. I am Indian.

https://twitter.com/deespeak/status/570427089565786112

Next Article

Exit mobile version