…तो इस साल BA पास करेंगी अभिनेत्री सोनम कपूर
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता में हैं. जी हां सोनम का कहना है कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि अभी तक वे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हैं. वहीं सोनम को इस साल पूरी उम्मीद है कि वह ग्रेजुएशन पूरी कर लेंगी. […]
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता में हैं. जी हां सोनम का कहना है कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि अभी तक वे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हैं. वहीं सोनम को इस साल पूरी उम्मीद है कि वह ग्रेजुएशन पूरी कर लेंगी. सोनम हाल ही में फिल्म ‘डॉली की डोली’ में नजर आई थी. फिल्म में उनके चुलबुलेपन को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
एक अवार्ड फंक्शन के दौरान 29 वर्षीय सोनम का कहना है कि, ‘ इस साल में पूरी कोशिश करूंगी कि मैं ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लूं. मुझे हमेशा इस बात का अफसोस होता है कि मैंने पढ़ाई पूरी नहीं की है. मैं जल्द ही साहित्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के लिए मैं इस साल आवेदन करने जा रही हूं.’
वहीं सोनम को लगता है कि उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने से पहले चार साल और इंतजार कर लेना चाहिए था. उन्होंने कहा,’ मैंने 12वीं के बाद पढाई छोड़ दी थी. इसके बाद मैं अभिनेत्री बन गई.’ सोनम ‘सांवरियां’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘रांझणा’ और ‘खूबसूरत’ जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं.
वहीं सोनम को लेकर खबरें आ रही है कि वह फिर एकबार बार पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आ सकते हैं. दोनों पिछले साल फिल्म ‘खूबसूरत’ में नजर आये थे. दोनों को जोड़ी को दर्शकों ने सराहा था. फवाद की यह पहली फिल्म थी. उन्होंने कहा भी था सोनम के साथ काम करके उन्हें बेहद अच्छा लगा था. इस फिल्म के बाद फवाद लगातार सोनम के कोन्टेक्ट में हैं.
सोनम कपूर ने कहा मेरी बहन रिया जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार करेगी हम फिल्म कर लेंगे. वहीं फवाद का कहना है कि फिलहाल कुछ कहानियां पढ़ रहा हूं. कपूर परिवार के साथ मेरी ट्यूनिंग बहुत अच्छी है. अगली फिल्म उनके साथ हुई तो मुझे जरा भी परेशानी नहीं होगी. मुझे खुशी होगी.