…अब ”FORCE 2” में खतरनाक स्‍टंट करते नजर आयेंगे जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जॉन अब्राहम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हो जॉन फिल्‍म ‘फोर्स’ के सीक्‍वल में नजर आनेवाले हैं. हालांकि फिल्‍म के सीक्‍वल की घोषणा ‘फोर्स’ के रिलीज के समय ही कर दी गई थी लेकिन किसी कारण काम शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन ‘फोर्स’ के निर्माता विपुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 1:01 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जॉन अब्राहम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हो जॉन फिल्‍म ‘फोर्स’ के सीक्‍वल में नजर आनेवाले हैं. हालांकि फिल्‍म के सीक्‍वल की घोषणा ‘फोर्स’ के रिलीज के समय ही कर दी गई थी लेकिन किसी कारण काम शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन ‘फोर्स’ के निर्माता विपुल शाह ने घोषणा कर दी है कि जल्‍द ही फिल्‍म का काम शुरू किया जायेगा.

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘फोर्स’ तमिल फिल्‍म ‘काखा काखा’ पर आधारित थी. फिल्‍म में जॉन के आपेाजिट जेनेलिया ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. वहीं विलेन का भूमिका में विद्युत जामवान नजर आये थे. फिल्‍म में जॉन और विद्युत के बीच जबरदस्‍त एक्‍शन सीन फिल्‍माये गये थे. दर्शकों ने खासकर युवा वर्ग ने इस फिल्‍म को खूब सराहा था. विपुल इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

वहीं ‘फोर्स 2′ की कहानी ओरिजिनल होगी. फिल्‍म के बारे में बात करते हुए विपुल ने बताया कि,’ इस फिल्‍म में पहले से ज्‍यदा एक्‍शन और हैरतअंगेज कारनामे दर्शकों के सामने परोसा जायेगा. दर्शकों को यह एक्‍शन फिल्‍म बेहद पसंद आयेगी.’ वहीं ‘फोर्स’ का निर्देशन अभिनय देव कर रहे हैं.

इससे पहले विपुल की फिल्‍में ‘कमांडो’, ‘फोर्स’ और ‘हॉलीडे’ जैसी सुपरहिट फिल्‍में बना चुके हैं. फिल्‍म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी और अगले साल फिल्‍म रिलीज भी कर दी जायेगी. वहीं इस फिल्‍म के अलावा जॉन फिल्‍म ‘हेरा फेरी’ के सीक्‍वेंस में नजर आयेंगे. यह एक कॉमेडी फिल्‍म होगी.

Next Article

Exit mobile version