अफजल गुरू का अवशेष उसके परिजनों को सौंपा जाना चाहिए, यह उनका हक है : जावेद अख्तर

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के महान कवि, पटकथा लेखक, गीतकार और राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने अफजल गुरू के अवशेषों को उसके परिजनों को सौंपे जाने के मुद्दे पर कहा है कि अगर उसके परिजन अभी तक अवशेषों की मांग कर रहे हैं, तो मैं समझता हूं कि उनके परिजनों को अवशेष सौंप दिया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 12:41 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के महान कवि, पटकथा लेखक, गीतकार और राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने अफजल गुरू के अवशेषों को उसके परिजनों को सौंपे जाने के मुद्दे पर कहा है कि अगर उसके परिजन अभी तक अवशेषों की मांग कर रहे हैं, तो मैं समझता हूं कि उनके परिजनों को अवशेष सौंप दिया जाना चाहिए. यह उनका हक है. इस बात को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए और न ही इसे मुद्दा बनाया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि पीडीपी के विधायकों ने अफजल गुरू के अवशेषों की मांग करके भारतीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. अफजल गुरू संसद पर हमले का दोषी था. हालांकि सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि गृहमंत्रालय ने पीडीपी विधायकों की मांग को ठुकरा दिया है.

Next Article

Exit mobile version