महाराष्ट्र सरकार की ओर से गोमांस पर लगाया गया पूर्ण प्रतिबंध बॉलीवुड को पसंद नहीं आया है. बॉलीवुड का एक तबका है जो इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बता रही है. वहीं सरकार ने इसे एक ऐतिहासिक कामयाबी करार दिया है. इस कानून का विरोध करने वालों में अभिनेता फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रिचा चड्ढा शामिल हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 19 साल से लंबित गोमांस प्रतिबंध कानून को सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिल गई है. रिचा चड्ढा को इस फैसले में सांप्रदायिकता झलकती है. उन्होंने अपनी बात ट्विटर के माध्यम से रखते हुए लिखा कि,’ मैं वेजिटेरियन हूं, लेकिन गोमांस पर प्रतिबंध सांप्रदायिक राजनीति है.’
वहीं फिल्म निदेशक ओनीर को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने ट्वीट किया कि,’ यह प्रतिबंध मानवाधिकारों का हनन है. सरकार यह कैसे तय कर सकती है कि मुझे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.’
जानेमाने कॉमेडियन वीर दास ने राजनेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘प्रिय सरकार, आइए गोमांस के साथ दांतों पर प्रतिबंध लगाते हैं. हम उबली सब्जियों पर जी सकते हैं और इस तरह आपके नेता नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं दे सकेंगे.’ निर्देशक शिरीष कुंदर ने कानून पर मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘चौंकिए मत, अगर अगले चुनाव में गायों को मतदान का अधिकार भी दे दिया जाए.’