कोलकाता : सनसनीखेज आरुषि तलवार हत्या मामले पर आधारित फिल्म ‘न्योडा’ में कोंकणा सेन शर्मा नजर आएंगी. ब्योमकेश बख्शी पर एक बांग्ला थ्रिलर फिल्म ‘सजारुर कांटा’ के सेट पर कोंकणा ने कहा, ‘‘मैंने मेघना गुलजार के साथ ‘न्योडा’ में काम किया और मुङो किरदार काफी महत्वपूर्ण और दिलचस्प लगा. मैंने इरफान खान के साथ काम किया। मेघना ने बडी संवेदनशीलता के साथ कहानी को पेश किया है.’’
विशाल भारद्वाज ने ‘न्योडा’ के लिए पटकथा लिखी है. हालांकि, किसी अदाकार या निर्देशक ने कहानी के बारे में जिक्र नहीं किया। माना जा रहा है कि इसमें 14 वर्षीय लडकी के रिश्तेदारों की कहानी होगी जो 16 मई 2008 को अपने कमरे में मृत पायी गयी थी. कोंकणा और सोहम शाह आरुषि के अभिभावकों की भूमिका अदा करेंगे वहीं तब्बू आरुषि की चाची की भूमिका में होगी. इरफान खान मामले के जांच अधिकारी के किरदार में दिखेंगे.