कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का मजा तो आप सालभर लेते हैं, लेकिन होली का मौका है, शायद कपिल भी भांग के नशे में चूर हों. इसलिए हम अपने पाठकों को होली के रंग कुछ अलग ढंग से दिखायेंगे. लुत्फ उठाएं ‘होलियाना नाइट्स विद उर्मिला और अनुप्रिया’ का.
– आलिया भट्ट के लिए यह साल कुछ खास रहा. वजह थी ‘एआइबी’..नहीं नहीं आप गलत समझ रहे हैं एआइबी मतलब ऑल इंडिया ..नहीं, बल्कि आलिया आइक्यू बस्ट है. खास बात यह नहीं कि उन्हें कई फिल्मों के लिए अवार्ड मिले, बल्कि इसलिए क्योंकि चुटकलों की दुनिया में वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बनी हैं. तभी तो उन्होंने तय किया है कि वे इस साल अपनी होली के खट्ठे मीठे अनुभव कुछ इस अंदाज में शेयर करेंगी. उनके चाहनेवालों के लिए बस एक ही सूचना- ‘बुरा न मानो आलिया है..’
– इमरान हाशमी इस बार होली में अक्षय कुमार के घर पहुंचे. होली के साथ उन्होंने अक्षय को उनकी आनेवाली फिल्म ‘गब्बर’ के लिए शुभकामनाएं दीं. अक्षय ने हैप्पी होली तो कहा, लेकिन वे बहुत दुखी थे. इमरान ने उनके दुख की वजह पूछी, तो अक्षय ने कुछ यूं जवाब दिया..
अक्षय – यार तेरी बहन आलू यानी कि आलिया को समझा.
इमरान – क्यों क्या हुआ अक्की?
अक्षय – अरे, उसने मुङो कॉल किया था. कहने लगी, ‘अक्की यू डोंट नो, आप सबको कब से पूछ-पूछ के तंग कर रहे हैं. यू डोंट नो कि होली कब है.. कब है होली.’ उसे लग रहा है कि मैं गब्बर हूं. कोई उसे समझाये कि मेरी फिल्म का नाम गब्बर है, मैं गब्बर नहीं.
इमरान- अरे अक्की, शुक्र मना कि तुङो गब्बर कहा है. मुङो तो आजकल डॉगी डॉगी, कुत्ता कुत्ता बोलती है.
अक्षय – लेकिन वो क्यों इमरान? तेरी सीरियल किसिंग इमेज के कारण क्या?
इमरान – नहीं अक्की, अभी गाना आया है,‘डांस बसंती तू डांस बसंती’ तो उसे लगता है कि बसंती ने तो कुत्ताें के सामने ही नाचा था. इसलिए मैं कुत्ता हूं.
– आलिया सलमान के भाई सोहेल को जब हैप्पी होली कहने गयीं, तो पढ़े कैसा रहा नजारा-
– आलिया – सोहेल, व्हाइ डोंट यू मेक एनी बायोपिक ऑन भाई (सलमान)..
सोहेल – हां, आइएम ऑल थिकिंग.. यू नो आइ वांट बायोपिक ऑन केजरीवाल..
आलिया – अरे सोहेल, बट इट विल बी टफ न.. इसके लिए तो भाई को मफलर पहननी पड़ेगी. वह तो शर्ट भी नहीं पहनते.
– आलिया भट्ट को बेवजह पापा महेश भट्ट की डांट पड़ गयी..
महेश भट्ट – बोला था न.. ‘एआइबी रोस्ट’ में नहीं जाने के लिए. आलिया- यू न आइ लव चिकन न.. एंड आइ लव फूड न.. पापा मुङो लगा जैसे चिकन रोस्ट होता है, मटन रोस्ट होता है, ये भी ऑसम ईरानी स्टाइलवाली बिरयानी होगी.
– आलिया के दोस्त वरुण भी आलिया से परेशान हैं..क्यों! आप खुद ही जानिए-
आलिया – हे वरुण, मैं एक प्रॉपर्टी डीलर का नंबर भेज रही हूं. आइ थॉट यू आर इंटरेस्टेड इन बाइंग प्रॉपर्टी इन बदलापुर. और अगर तुङो पसंद न आये, तो नवाज को फॉरवर्ड कर देना.
होली की किटी पार्टी
सारे स्टार्स पति होली मनाने अपने दोस्तों के घर जा चुके हैं. ऐसे में स्टार्स वाइफ घर पर क्या करेंगी! सो, सारी स्टार्स पत्नियां तय करती हैं कि वे मिल कर होली की किटी पार्टी करेंगी. आइये जानें इस पाटी में क्या-क्या बातें हुईं..
काजोल – हाय ऐश, व्हाट्स अप! कैसी हो, हाउ इज अभिषेक?
ऐश्वर्य – प्लीज डोंट आस्क.. उसके दिमाग में तो अब भी कीड़े चढ़े हुए हैं. देखो न होली है और सबको हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी न्यू ईयर विश करता फिर रहा है.
काजोल – भीड़े का कीड़ा नहीं, हिट फिल्म का कीड़ा है, जो अभिषेक के पास जल्दी आती नहीं.. इसलिए जाती नहीं.
ऐश- काजोल, हाउ डेयर यू टू टॉक टू मी लाइक दिस. भूल गयी तुम्हारा जैक्शन का भी एक्शन फ्लॉप रहा है.
काजोल – अत्ता माझी सटकली ऐश.. तो क्या हुआ. लेकिन फिल्म का दमदार डॉयलॉग तो सुनो..‘न कमिटमेंट, न अप्वॉइमेंट ओनली पनिशमेंट.’
ऐश- हां, पनिशमेंट तो उनके लिये था, जिन्होंने इस फिल्म को देखा.
काजोल – फिर भी मेरे अजय के पास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है, कितने सारे अवार्ड्स हैं. अभिषेक के पास क्या है?
ऐश – अभि के पास पा हैं. (हाईं)
तभी गौरी, ट्विंकल, सुजैन और किरण राव साथ-साथ पार्टी में पहुंचती हैं.
सुजैन – कंट्रोल कंट्रोल इट्स होली पार्टी यार..
गौरी – सुजैन तुम तो रहने ही दो. अगर इतना कंट्रोल किया होता, तो ऋतिक कृष की तरह कहीं और उड़ कर नहीं चला जाता.
टि¦ंकल – हा हा हा वॉट अ जोक, हे.
सुजैन – टि¦ंवकल तुम तो चुप ही करो. अक्की के बारे में याद रखना. वो जो बोलता है, वो करता नहीं और जो करता है, वो बोलता नहीं. सो, बी अलर्ट.
सुजैन – और गौरी तुम शाहरुख पर भी कंट्रोल रखो, कहीं ऐसा न हो कि डॉन को पकड़ना वाकई मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाये.
काजोल – अच्छा सुनो, लिसेन मेरे पास एक आइडिया है. हम न होली खेलने के बाद अपने सारे कपड़े न..किरण को दे आयेंगे.
किरण राव – क्यों मैं उन कपड़ों का क्या करूंगी?
ऐश – क्या किरण तुम भी आमिर के साथ रहते-रहते गजनी हो गयी हो. बिल्कुल. धोबी घाट तो तुम्हारा ही है न..तो कपड़े भी तो तुम ही साफ करोगी न.
गौरी – और हां किरण, इस बात का ख्याल रखना कि आमिर को हमारे कपड़ों से दूर रखना. कहीं वह हमारी स्कर्ट लेकर भाग न जाये.
कुंवारी कन्याओं की होली
दीपिका, अनुष्का, कट्रीना इन दिनों बॉलीवुड की कन्या कुंवारी हैं. तीनों के मन में सारे गिले शिकवे भूल कर होली साथ मनाने की बात आयी. आइये जानें फिर क्या हुआ..
अनुष्का – हे दीपिका, मैं तुम्हारे लिए कुछ लायी हूं. आई होप तुम्हें पसंद आये. हे डोंट बी सो एक्साइटेड रणवीर को लेकर नहीं आयी, लिपस्टिक लेकर आयी हूं.
कट्रीना – क्योंकि ये रणबीर कौन बोला?
दीपिका – हे कैट नाम तो तुम्हारा कैट है. सुना था कैट की आंखें तेज होती हैं, लेकिन तुम्हारे तो कान तेज हैं. रणबीर नहीं इट्स रणवीर बेबी.. वैसे कैट एक सजेशन है. अपने बलम पिचकारी को कंट्रोल कर के रखना.
कैट- वैसे कांगरेट्स अनुष्का तुम्हारा विराट अच्छी सेंचुरी लगा रहा है.
अनुष्का – हां, मैंने उसको बोला है कि अगर उसने स्कोर अच्छा नहीं किया, तो मैं फिर से लिप सजर्री करा लूंगी.
कैट – वैसे दीपू, तुम नाक मत घुसाओ, वरना रोस्ट का टोस्ट कर दूंगी. कहीं तुम्हारी भी नाक (दीपिका ने भी नोज सजर्री कराई है) नीची न हो जाये. अपनी बकवास बंद करो.
दीपिका – हम करें तो बकवास..तुम करो तो बैंग बैंग.