29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सैंया सुपरस्‍टार…” गाने में नजर आया सनी लियोन का देशी लुक

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोनी की आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ को नया गाना ‘मेरे सैयां सुपरस्‍टार…’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में सनी लहंगा-चोली पहने और आंखों में चश्‍मा लगाये नजर आ रही हैं. इस फिल्‍म में सनी एक से ज्‍यादा भूमिकाओं में दिखाई देंगी. वहीं इसी फिल्‍म के एक और गाने […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोनी की आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ को नया गाना ‘मेरे सैयां सुपरस्‍टार…’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में सनी लहंगा-चोली पहने और आंखों में चश्‍मा लगाये नजर आ रही हैं. इस फिल्‍म में सनी एक से ज्‍यादा भूमिकाओं में दिखाई देंगी. वहीं इसी फिल्‍म के एक और गाने ‘तेरे बिन…’ ने यूट्यूब पर धमाल मचाया है. सनी को देशी लुक दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा.

आपको बता दें कि फिल्‍म पुर्नजन्‍म पर आधारित होगी. इस फिल्‍म में लीला के कई अवतार देखने को मिलेंगे. बॉबी खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव मुख्य भूमिका में है. सनी फिल्‍म में इन तीनों अभिनेताओं के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. इस फिल्‍म को लेकर सनी खासा उत्‍साहित हैं क्‍योंकि फिल्‍म में उन्‍होंने कई रोल निभाये हैं.

सनी ने पहले ही कहा था कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरन वे थोड़ी नर्वस जरूर थी. लेकिन फिल्‍म की टीम ने उन्‍हें काफी सपोर्ट किया. इस फिल्‍म में सनी बेधड़क राजस्‍थानी बोलकर दर्शकों को हैरान करनेवाली हैं. वहीं दर्शक सनी की इस फिल्‍म को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले सनी फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस 3’ में मुख्‍य भूमिका में थे. वहीं सनी के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वे इस साल कई फिल्‍मों में नजर आनेवाली हैं.

फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की हिट ‘ढ़ोली तारो ढ़ोल बाजे’ पर हॉट सनी डांस करती हुईं भी नजर आयेंगी. सनी ने इस गाने पर शूटिंग को लेकर कहा था कि,’ मैंन इस गाने में ऐश्‍वर्या का डांस देखा था. मुझे लग ही नहीं रहा था कि मैं उनकी तरह डांस कर पाउंगी. ऐश्‍वर्या एक बहुत अच्‍छी डांसर भी हैं और एक अच्‍छी इंसान भी हैं. दर्शकों को इस गाने में मेरा डांस पसंद आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें