क्‍यों चुप हो गये मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर!

विवादित शो ‘एआईबी रोस्‍ट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शो को लेकर अभिनेता आमिर खान ने जो बयान दिया था इसने एक नई कॉन्‍ट्रोवर्सी को जन्‍म दिया था. लेकिन अब आमिर इस बारे में चुप रहना ही बेहतर समझ रहे हैं. एक फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान आमिर ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 11:28 AM

विवादित शो ‘एआईबी रोस्‍ट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शो को लेकर अभिनेता आमिर खान ने जो बयान दिया था इसने एक नई कॉन्‍ट्रोवर्सी को जन्‍म दिया था. लेकिन अब आमिर इस बारे में चुप रहना ही बेहतर समझ रहे हैं. एक फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान आमिर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. आमिर के इस बयान के बाद कई लोगों ने उन्‍हें दोहरी मानसिकता वाला बताया.

आमिर से जब इस शो के बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने साफ तौर प‍र कहा कि,’ मुझे जो कहना था वो मैं कह चुका हूं. अब मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहता.’ इस शो के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने करण जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का साथ दिया तो कई ने जमकर विरोध किया. इस मामले को लेकर आमिर, अर्जुन और रणवीर से मिले भी थे.

वहीं पूजा भट्ट ने तो यहां तक कह दिया था कि आमिर ‘डेल्‍ही बेली’ जैसी फिल्‍में बना सकते हैं जो द्विअर्थी संवादों से भरी थी. ऐसे में उन्‍हें इस शो की आलोचना करने का कोई हक नहीं.’ आपको बता दें कि आमिर खान ने शो को हिसंक और न देख पाने वाला बताया था. उन्‍होंने यह भी कहा था कि मेरे जैसा आदमी यह शो नहीं देख सकता.’ वैसे तो इस शो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है लेकिन विवादों के तीर अब भी चल रहे हैं.

वहीं कुछ दिनों पहले आमिर ने अपने बयान को फिर से समझाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि उनका बयान नैतिकता के तौर पर नहीं था बल्‍कि इमोशनल था. लेकिन आमिर के समझाने का कोई फायदा नहीं हुआ और अब आमिर इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना चाहते. इस शो में करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने अश्‍लील भाषा को प्रयोग किया था.

Next Article

Exit mobile version