फिल्म रिव्यू : आज के दौर की ”डर्टी पॉलिटिक्स”
फिल्म : डर्टी पॉलिटिक्स डायरेक्टर: के सी बोकाड़िया स्टार कास्ट: ओम पुरी, मल्लिका शेहरावत, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, सुशांत सिंह, राजपाल यादव, गोविन्द नामदेव, आशुतोष राणा अवधि: 145 मिनट सर्टिफिकेट: A रेटिंग: 2 स्टार जानेमाने निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया लगभग 12 साल बाद दोबारा एक मल्टी स्टारर फिल्म लेकर वापस आये हैं. उन्होंने […]
फिल्म : डर्टी पॉलिटिक्स
डायरेक्टर: के सी बोकाड़िया
स्टार कास्ट: ओम पुरी, मल्लिका शेहरावत, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, सुशांत सिंह, राजपाल यादव, गोविन्द नामदेव, आशुतोष राणा
अवधि: 145 मिनट
सर्टिफिकेट: A
रेटिंग: 2 स्टार
जानेमाने निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया लगभग 12 साल बाद दोबारा एक मल्टी स्टारर फिल्म लेकर वापस आये हैं. उन्होंने अभिनेता राजकुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ काम किया है. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि एक ही फिल्म में कई बड़े स्टार हो तो फिल्म हिट हो जाती है या फिर अपने प्लेटफॉर्म से भटक जाती है.
राजनीति के प्लेटफॉर्म को दर्शाती फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ मुख्यतः अनोखी देवी (मल्लिका शेहरावत) और मंत्री दीनानाथ (ओम पुरी) के इर्द-गिर्द घूमती एक कहानी है. अनोखी एक डांसर है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. वह दीनानाथ के साथ संबंध बनाती है और उसे एक टेप में रिकॉर्ड कर लेती है. इसके बाद वो दीनानाथ को ब्लैकमेल करने लगती है.
दीनानाथ इस चंगुल से छुटने के लिए हरसंभव कोशिश करता है लेकिन अनोखी देवी अपना दबाव बनाये रखती है. इस पूरी कवायद में अलग अलग किरदार अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, सुशांत सिंह, राजपाल यादव, गोविन्द नामदेव और आशुतोष राणा अपनी-अपनी भूमिकाओं को अंजाम देते हैं. इस फिल्म में भ्रष्टाचार में लिप्त नेतोओं को भी जिक्र किया गया है.
फिल्म में मल्लिका ने कई बोल्ड सीन दिये हैं. साथ ही कई बड़े कलाकारों ने अपनी अदायगी को जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं इन बड़े कलाकारों की एक्टिंग दर्शकों को बांधे रखेगी. अगर आप इनके फैन है तो आपको एकबार यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. मल्ल्किा की एक्टिंग से ज्यादा उनके बोल्ड सीन फिल्म में हैं. वहीं मुझे हुए कलाकरों के कारण फिल्म दर्शकों को खींच रही है.