बॉलीवुड ने कहा, स्त्रीत्व के सम्मान के लिए एक दिन काफी नहीं

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, फराह खान और करन जौहर सहित कई अन्य हस्तियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रशंसकों से अपील की है कि वे हर रोज स्त्रीत्व के सम्मान में समर्पित करें. बॉलीवुड सितारों ने अपना संदेश देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘महिला दिवस ??? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 3:51 PM

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, फराह खान और करन जौहर सहित कई अन्य हस्तियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रशंसकों से अपील की है कि वे हर रोज स्त्रीत्व के सम्मान में समर्पित करें. बॉलीवुड सितारों ने अपना संदेश देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘महिला दिवस ??? महिलाओं के लिए समर्पित सिर्फ एक दिन ? पर एक महिला अपने जीवन का हर दिन समर्पित करती है.’’ सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘‘हमारे लिए सिर्फ एक दिन समर्पित क्यों जबकि हमारे भीतर हर दिन को अपना दिन बनाने की ताकत है ? महिलाएं, आपको ज्यादा ताकत मिले..आज और हमेशा मिले.’’ अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा, ‘‘स्त्रीत्व का सम्मान करें…क्योंकि उससे ज्यादा सुंदर कुछ भी नहीं है…महिला दिवस की बधाई.’’
फराह ने लिखा, ‘‘हम महिलाओं को यह एक दिन समर्पित करने वालों के लिए सिर्फ दो शब्द…दफा हो जाओ.’’ ‘बदलापुर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने लिखा, ‘‘महिलाओं के सम्मान का जश्न मनाने के लिए पूरा जीवन काफी नहीं है. महिला दिवस की बधाई. आइए उनसे बेहतर बर्ताव करें क्योंकि दुनिया कौन चलाती है…लडकियां.’’ इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने कहा, ‘‘हमारे देश में महिलाओं को देवी दुर्गा का अवतार माना जाता है.
मैं आपसे अपेक्षा करती हूं कि आप उनसे प्रेरणा लेंगे और मजबूती के साथ मुश्किलों का सामना कर जीवन में आगे कदम बढाएंगे.’’ आलिया भट्ट ने लिखा, ‘‘लोग जितना सोचते हैं, हम उनसे कहीं ज्यादा मजबूत हैं. हम बराबर से भी ज्यादा हैं. सभी महिलाओं..लडकियों को ज्यादा हक मिले.’’करन जोहर ने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं को अपनी ताकत और मजबूती का जश्न मनाने की जरुरत नहीं होती. दूसरी ओर पुरुषों को एक करारे तमाचे की जरुरत है. बस सब कुछ ठीक हो जाएगा…’’

Next Article

Exit mobile version