मारपीट के आरोप में पंचोली गिरफ्तार, जमानत मिली

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को आज उपनगर जुहू में एक पांचसितारा होटल के नाइट क्लब के एक बाउंसर पर कथित तौर पर हमला और उससे अभद्रता करने पर गिरफ्तार किया गया. हालांकि 50 वर्षीय अभिनेता को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.पब में आज तडके हंगामा करने और काउंटर को नुकसान पहुंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 5:06 PM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को आज उपनगर जुहू में एक पांचसितारा होटल के नाइट क्लब के एक बाउंसर पर कथित तौर पर हमला और उससे अभद्रता करने पर गिरफ्तार किया गया. हालांकि 50 वर्षीय अभिनेता को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.पब में आज तडके हंगामा करने और काउंटर को नुकसान पहुंचाने पर बाहर ले जाते वक्त पंचोली ने बाउंसर मंदर पटोले (29) के सिर पर अपने मोबाइल हैंडसेट से कथित रुप से हमला किया.पुलिस के अनुसार, अभिनेता अपने एक दोस्त के साथ कल देर रात जुहू तारा रोड स्थित होटल ‘सी प्रिंसेज’ के ‘ट्राइलाजी’ पब पहुंचे.

सांताक्रूज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पदमाकर चव्हाण ने कहा, ‘‘कल देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर, कथित रुप से नशे में धुत पंचोली ने डिस्क जाकी :डीजे: से हिन्दी गाने बजाने का अनुरोध किया क्योंकि उनके अनुसार, पब में केवल अंग्रेजी के गाने बजाए जा रहे थे. जब डीजे ने उनका अनुरोध मानने से इंकार कर दिया, तो पंचोली की उससे नोंक झोंक हुई.’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिनेता ने क्लब के काउंटर को नुकसान पहुंचाया. जब बाउंसरों ने हस्तक्षेप किया और उनसे वहां से जाने को कहा तो अभिनेता ने अपशब्द कहे और उन पर हमला कर दिया.
जब पटोले ने हंगामा करने पर पंचोली को बाहर करने की कोशिश की तो अभिनेता अपना आपा खो बैठे और अपने मोबाइल हैंडसेट से बाउंसर के सिर पर हमला करके उसे घायल कर दिया. बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और पंचोली को गिरफ्तार किया गया.
पटोले को पास के सरकारी भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर पर पांच टांके लगे. पंचोली को पुलिस थाने ले जाया गया और आईपीसी की धाराओं 323 (चोट पहुंचाने) , 324 (खतरनाक हथियारों या तरीके से चोट पहुंचाने) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना) के तहत आज तडके गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version