सलमान खान कुंभलगढ पहुंचे
उदयपुर: अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार को राजसमंद जिले के कुंभलगढ पहुंचे और दुर्ग परिसर स्थित यज्ञवेदी ओर ऐतिहासिक दीवार सहित विभिन्न स्मारकों पर फिल्म के गाने के सीन फिल्माए गए. सूत्रों के अनुसार निर्माता निर्देशक सूरज बडजात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग हो रही है. सलमान […]
उदयपुर: अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार को राजसमंद जिले के कुंभलगढ पहुंचे और दुर्ग परिसर स्थित यज्ञवेदी ओर ऐतिहासिक दीवार सहित विभिन्न स्मारकों पर फिल्म के गाने के सीन फिल्माए गए.
सूत्रों के अनुसार निर्माता निर्देशक सूरज बडजात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग हो रही है. सलमान यहां पांच सितारा एचआरएच ग्रुप के होटल में रुके.