बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आगामी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ की दूसरा ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस ट्रेलर में कोलकाता और जापान के बीच छिड़ी जंग और एक मर्डर मिस्ट्री की कहानी को बयान कर रही है. वहीं सुशांत की एक्टिंग दमदार लग रही है.
फिल्म की कहानी 1940 के दशक की कहानी पर आधारित है. यह एक जासूस की कहानी है जो कोलकाता में बसती है. डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय की किताब का एक किरदार है. वहीं फिल्म में इस डिटेक्टिव की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं.
सुशांत इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. सुशांत का इस फिल्म के बारे में कहना है कि दिबाकर सर ने पूरी ईमानदारी से मुझे इस कहानी के लिए चुना. मैंने भी उतनी ही ईमानदारी से काम किया है. दर्शकों को मेरी एक्टिंग पसंद आयेगी क्योंकि मैंने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है.’
फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि,’ फिल्म में हमने बेहद खूबसूरत तरीके से 40 के दशक को दर्शाया है. ताकि दर्शकों को उस समय के एहसास हो. हमने आज के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर फिल्म का निर्माण किया है. भाषा को ठहराव भी ऐसा है कि सबको आसानी से समझ आये.’
फिल्म का ट्रेलर बेहद संस्पेंस भरा नजर आ रहा है. इस फिल्म में कई गुत्थियां उलझी हुई है जिसे फिल्म में डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी यानी सुशांत सिंह राजपूत सुलझाते दिखाई देंगे. फिल्म 3 अप्रैल को रिलीज हो रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज की युवा पीढ़ी सुशांत के इस गेटअप और एक्टिंग को कितना पसंद करते हैं.