किंग खान पर फिर गिरी गाज, बीएमसी ने भेजा 2 लाख रुपये को नोटिस

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुम्बई बीएमसी की तरफ से 2 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है. वहीं शाहरुख़ को 7 दिनों के अंदर 2 लाख रुपये बीएमसी को देने हैं. ये पैसे शाहरुख़ के घर ‘मन्नत’ के बाहर बने गैरकानूनी रैंप को तोड़ने के लिए खर्च हुए थे. आपको बता दें कि जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:03 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुम्बई बीएमसी की तरफ से 2 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है. वहीं शाहरुख़ को 7 दिनों के अंदर 2 लाख रुपये बीएमसी को देने हैं. ये पैसे शाहरुख़ के घर ‘मन्नत’ के बाहर बने गैरकानूनी रैंप को तोड़ने के लिए खर्च हुए थे. आपको बता दें कि जनता के लिए बनाई गई सड़क पर शाहरुख ने अपनी वैनिटी वैन खड़ी करने के लिए एक रैंप बनाया था.

पिछले महीने ही शाहरुख़ के घर के बाहर बने रैंप को बीएमसी ने तोड़ा था. वहां के स्‍थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की थी. इस रैंप के कारण राह चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं उस क्षेत्र की बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने भी बीएमसी से उस रैंप को तोड़ने के लिए शिकायत की थी.

यह रैंप गैरकानूनी ढंग से बनाया गया था. इन्‍हीं कारणों से बीएमसी ने उस रैंप को तोड़ दिया और उसे तोड़ने में हुए खर्च का बिल शाहरुख़ खान के पास भेजा है जिसकी रकम करीब 2 लाख रुपये है. वहीं अगर शाहरुख 7 दिनों के अंदर रूपये जमा नहीं करते हैं तो ये पैसे शाहरुख के प्रॉपर्टी टैक्‍स में जोड़कर वसूल किया जायेगा.

बीएमसी के बांद्रा खार वार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 489 (1) MMC act के तहत शाहरुख को 2 लाख का नोटिस भेजा जा चुका है. इस एक्ट के तहत गैरकानूनी स्ट्रक्चर को तोड़ने के बाद उसकी कीमत वही भरेगा जो इसका इस्तेमाल कर रहा है. वहीं सूत्रों के अनुसार शाहरुख जल्‍द ही यह रकम जमा कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version