मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक ही मंच पर एकसाथ नजर आये. दोनों ने जाने माने फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की अंग्रेजी फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ का ट्रेलर रिलीज़ किया. वहीं उन्होंने कहा कि उनकी हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की आकांक्षा नहीं हैं और वे हिन्दी फिल्म उद्योग में अपने काम से खुश हैं.
विधु विनोद चोपडा की पहली अंग्रेजी फिल्म ‘ब्रोकेन हॉर्सेज’ का ट्रेलर जारी करने के अवसर पर बच्चन ने कहा,’ अगर मुझे एक हॉलीवुड फिल्म और एक भारतीय फिल्म में से किसी को चुनना हो तो मैं हमेशा पहले भारतीय फिल्म को ही चुनूंगा.’ बच्चन बाज लुहरमैन की ‘द ग्रेट गैट्सबी’ में मेहमान भूमिका निभा चुके हैं जो उनकी अब तक की एकमात्र हॉलीवुड फिल्म है.
वहीं आमिर ने कहा कि उनके पास कई प्रस्ताव आए लेकिन कोई भी दिलचस्प नहीं था. 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा,’ भाषा कभी भी मेरे लिए कोई मुद्दा या समस्या नहीं रही. मेरे लिए पहले रचनात्मक पक्ष की तरफ आकर्षित होने की जरुरत है. लेकिन कोई भी प्रस्ताव रोचक नहीं था.’
उन्होंने कहा,’ मेरा अपने देश और भारत के लोगों के साथ मजबूत रिश्ता है और यह कभी भी नहीं टूट सकता. मैं हमेशा यहां काम करुंगा लेकिन अगर मुझे चीन या अमेरिका या जापान कही भी कुछ अच्छा काम मिला तो मैं काम कर सकता हूं लेकिन भावनात्मक रुप से मैं हमेशा यहीं हूं और यहीं काम करुंगा.’
फिलहाल फिल्म का प्रचार शुरू हो चुका है और विधु विनोद चोपड़ा को उम्मीद है की हिंदी दर्शकों की तरह वह अंग्रेजी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे.