चेन्नई: बॉलीवुड के अभिनेता -निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे का विरोध करने वाले एक तमिल समर्थक संगठन ने बताया है कि उन्हें 23 अगस्त को विश्वभर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का एक विशेष प्रीव्यू दिखाया जाएगा.
संगठन इस आधार पर फिल्म का विरोध कर रहा है कि इसमें कथित तौर पर लिट्टे को गलत तरह से दर्शाया गया है. तमिल फिल्मों के निर्देशक सीमान के नेतृत्व में नाम थामिझार काच्छी ने कहा कि आगामी दो दिनों में फिल्म का प्रीव्यू दिखाया जाएगा और आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म में से हटाया जाएगा.सीमान ने पीटीआई से कहा, निर्माता ने हमें एक थियेटर मालिक के जरिए बताया है कि हमें फिल्म दिखाई जाएगी.
यदि फिल्म में अनुचित दृश्य है वे उन्हें फिल्म में से हटा देंगे. हम कल या उसके अगले दिन फिल्म देखेंगे. थियेटर के मालिक अबिरामी रामनाथम ने संपर्क करने पर फिल्म का प्रीव्यू दिखाए जाने की पुष्टि की.