16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत का जासूसी सफर…

टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उन्‍होंने वर्ष 2013 में फिल्‍म ‘काय पो छे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शक तो पहले से ही ‘मानव’ के दीवाने […]

टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उन्‍होंने वर्ष 2013 में फिल्‍म ‘काय पो छे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शक तो पहले से ही ‘मानव’ के दीवाने थे तो फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.

वहीं इसके बाद सुशांत ने वर्ष 2013 में ही फिल्‍म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में लीड रोल में नजर आये. इस फिल्‍म में सुशांत के अलावा वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही और दर्शकों ने सुशांत के रोमांस को पसंद किया. इसके बाद सुशांत के करियर को पंख लग गये. एक ही साल में सुशांत ने दो सुपरहिट फिल्‍मों ‘काय पो छे’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

वहीं इस फिल्‍म के बाद उन्‍होंने धमाकेदार इंट्री की फिल्‍म ‘पीके’ से. इस फिल्‍म में सुशांत के अलावा आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, बोमन ईरानी जैसे दिग्‍गज कलाकार मौजूद थे. सुशांत और अनुष्‍का की कैमेस्‍ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आई. इस फिल्‍म के बाद जैसे सुशांत तो सबके फेवरेट बन गये.

सुशांत जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ में लीड रोल में नजर आयेंगे. फिल्‍म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है. उनका लुक एकदम हटके नजर आ रहा है. वहीं सुशांत ने फिल्‍म के बारे में बताया था कि इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत की है. ये उनके लिए एक नया अनुभव जैसा था. फिल्‍म के डायरेक्‍टर दिबाकर बनर्जी ने भी सुशांत के बारे में कहा था कि सुशांत ने पूरी ईमानदारी के साथ फिल्‍म में काम किया है.

वहीं सुशांत अभिनेता आमिर खान से खासा प्रभावित हैं. उनका कहना है कि अगर उन्‍हें कभी मौका मिला तो वे आमिर खान की जासूसी करनेवाले हैं. वे जानना चाहते हैं कि वे कैसे फिल्‍मों में इतनी दमदार एक्टिंग करते हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि संस्‍पेंस से भरी इस फिल्‍म में सुशांत कैसे केस सुलझायेंगे.

फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में रहस्‍य और रोमांच को जबरदस्‍त तड़का लगाया गया है. फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि अभी तक फिल्‍म के विलेन का खुलासा नहीं किया गया है. पहले इस रोल के लिए आमिर खान को लेने की बात हो रही थी लेकिन बिजी होने के कारण वो इस फिल्‍म को नहीं कर पाये. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आमिर के बदले दिबाकर ने किसे विलेन बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें