”बाजीराव…” के लिए जयपुर पहुंची दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंच गई हैं. इससे पहले दीपिका अपनी फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ के लिए जयपुर गई थी. हाल ही में शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह घायल हो गये थे जिस कारण फिल्‍म की शूटिंग को रोक दिया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:57 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंच गई हैं. इससे पहले दीपिका अपनी फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ के लिए जयपुर गई थी. हाल ही में शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह घायल हो गये थे जिस कारण फिल्‍म की शूटिंग को रोक दिया गया था. आपको बता दें कि ल्मि की शूटिंग जयपुर के कई लोकेशंस पर की जायेगी.

इस फिल्‍म में रणवीर सिंह पेशवा बाजीराव के किरदार में नजर आयेंगे. वहीं दीपिका उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का रोल अदा करेंगी. फिल्‍म में बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार प्रियंका चोपड़ा निभानेवाली हैं. फिल्‍म के तीनों ही कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

हाल ही खबर आई थी कि फिल्‍म में दीपिका 20 किलो का कवच पहने नजर आयेंगी. इससे पहले भी दीपिका ने फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में 30 किलो का लहंगा एक गाने में पहन चुकी हैं. दीपिका और रनवीर की जोड़ी इससे पहले ‘रामलीला’ में दिखाई दी थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

यह फिल्‍म संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. दर्शक भी इस फिल्‍म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दीपिका को इस फिल्‍म में दर्शक पहली बार युद्ध के मैदान में तलवारबाजी करते देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version