विवेक पर फिदा हैं ऋतिक
विवेक ओबरॉय को इन दिनों एक नया दोस्त मिल गया है और वह कोई नहीं, बल्कि रितिक रोशन हैं. विवेक रितिक की फिल्म कृष 3 में विलेन की भूमिका में हैं और यह पहली बार है, जब विवेक नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं, सो, उन्हें डायलॉग बोलने में काफी परेशानी हो रही थी. वे सही […]
विवेक ओबरॉय को इन दिनों एक नया दोस्त मिल गया है और वह कोई नहीं, बल्कि रितिक रोशन हैं. विवेक रितिक की फिल्म कृष 3 में विलेन की भूमिका में हैं और यह पहली बार है, जब विवेक नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं, सो, उन्हें डायलॉग बोलने में काफी परेशानी हो रही थी. वे सही तरीके से पंच नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में उनकी मदद की खुद रितिक रोशन ने.
रितिक ने उन्हें सही पंच देने में मदद की.यहां तक कि उन्होंने कोशिश की कि वह पूरा सीन पहले विवेक के सामने डिमोस्ट्रेट करें. ताकि विवेक को वह सीन करने में आसानी हो. जिस दिन रितिक के सीन नहीं भी होते थे वे सेट पर विवेक को टिप्स देने के लिए हाजिर रहते थे. इससे साफ पता चल रहा है कि रितिक इस फिल्म को लेकर कितने सीरियस हैं.