19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये अमिताभ-दीपिका की ”पीकू” कब होगी रिलीज

मुम्बई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत हास्य फिल्म ‘पीकू’ 8 मई को रिलीज होगी. उसका निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है. फिल्‍म में बिग बी के अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.72 वर्षीय बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने ट्वीट किया,’ पीकू’ […]

मुम्बई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत हास्य फिल्म ‘पीकू’ 8 मई को रिलीज होगी. उसका निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है. फिल्‍म में बिग बी के अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.72 वर्षीय बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है.

उन्होंने ट्वीट किया,’ पीकू’ फिल्म, जिसमें दीपिका, इरफान और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है और सुजीत सरकार ने जिसका निर्देशन किया है, को आदि चोपडा वाईआरएफ और सोनी द्वारा आठ मई को रिलीज किया जाएगा.’

आपको बता दें कि यह फिल्म एक पिता और पुत्री की कहानी पर आधारित होगी. पिता की भूमिका में अमिताभ हैं जबकि पुत्री की भूमिका में दीपिका हैं. फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग कोलकाता में हुई है. इस फिल्‍म को लेकर अमिताभ बेहद उत्‍साहित हैं.

बिग बी इस फिल्‍म के अलावा फिल्‍म ‘वजीर’ में भी नजर आयेंगे. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. वहीं दीपिका इनदिनों फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग को लेकर जयपुर में हैं. फिल्‍म में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा औ र रणवीर कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि बाप-बेटी की यह कैमेस्‍ट्री दर्शकों को कितना पसंद आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें