हिट एंड रन केस : न ही दुर्घटना स्थल पर और न ही घर पर थे सलमान
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में एक नया खुलासा हुआ है. सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि सलमान खान को हादसे के बाद न तो दुर्घटनास्थल पर देखा गया और न ही वह अपने घर पर थे. सलमान का […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में एक नया खुलासा हुआ है. सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि सलमान खान को हादसे के बाद न तो दुर्घटनास्थल पर देखा गया और न ही वह अपने घर पर थे. सलमान का घर वहां से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर था. उनका कहना है कि घटना के दिन वे नाइट ड्यूटी पर थे.
सलमान के खिलाफ कथित रूप से मामला दर्ज करने वाले जांच अधिकारी राजेंद्र कदम ने बताया कि,’ इस घटना के दौरान जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो सलमान वहां नहीं थे. मैं उनसे मिलने उनके घर पर भी गया, वो वहां भी नहीं थे.’ वहीं फोन पर हादसे की सूचना के बाद वह एक कॉन्स्टेबल के साथ बाइक पर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर सलमान के बॉडीगार्ड रविंद्र पाटिल को भीड़ ने पकड़ लिया था.
वहीं सलमान ने किसी तरह बॉडीगार्ड को भीड़ से छुड़वाया. आपको बता दें कि सलमान पर अपनी लैंडक्रूजर कार से बांद्रा की अमेरिकन एक्सप्रेस की बेकरी शॉप में जोरदार टक्कर मारने का आरोप है. इस हादसे में पटरी पर सो रहे एक व्यक्ति के मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गये थे. अभियोजन पक्ष का कहना है कि सलमान खान घटना के दिन शराब के नशे में ड्राइव कर रहे थे. दुर्घटना के तुरंत बाद सलमान मौके से चले गये थे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर लिया था.
सलमान आज अपनी बहन अलवीरा के साथ अदालत पहुंचे थे और सबसे आगे वाली पंक्ति में बैठे थे. सलमान ने अदालत की कार्यवाही पर ध्यान दिया और इसी दौरान कई बार अपने वकील श्रीकांत शिवाड़े से बात भी की.