कलाकार अपनी पहचान न खोंये…
अपने संजीदा अभिनय से हमेशा दर्शकों को हैरान करनेवाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दाकी हाल ही में फिल्म ‘बदलापुर’ में नजर आये थे. उन्होंने एकबार फिर साबित कर दिया कि दर्शक उनकी एक्टिंग के कायल हैं. एकतरफ जहां इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता वरुण धवन की खूब तारीफ हो रही है वहीं सिद्दाकी ने […]
अपने संजीदा अभिनय से हमेशा दर्शकों को हैरान करनेवाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दाकी हाल ही में फिल्म ‘बदलापुर’ में नजर आये थे. उन्होंने एकबार फिर साबित कर दिया कि दर्शक उनकी एक्टिंग के कायल हैं. एकतरफ जहां इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता वरुण धवन की खूब तारीफ हो रही है वहीं सिद्दाकी ने भी दर्शकों के बीच चर्चा में रहे. नवाजुद्दीन ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कहानी’, ‘किक’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘तलाश’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं.
अभिनेता अपनी पहचान न खोंये
नवाजुद्दीन का कहना है कि,’ जो भी नये कलाकार अपनी अलग पहचान बनाकर बॉलीवुड में आ जाते हैं लेकिन बाद में वो अपनी इस पहचान को खो देते हैं. वे एक जैसे हीरो वाले ढर्रे में चल पड़ते हैं. किसी को भी अपनी पहचान को नहीं खोना चाहिए.’
उनका कहना है कि दर्शक उन्हें निगेटिव किरदार में ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन उन्हें हास्य भूमिकायें करना भी पसंद है. उनके लिए हर रोल महत्वपूर्ण है. आगामी फिल्म ‘घूमकेतु’ में वो एक हास्य किरदार निभाने वाले हैं.
‘यशभारती’ पुरस्कार से सम्मानित
नवाजुद्दीन को हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यशभारती पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. यह पुरस्कार उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया है. इस बारे में नवाजुद्दीन का कहना है कि, ‘ पुरस्कार हमेशा ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. मैं उत्तर प्रदेश से हूं वहां से मुझे एक खास लगाव है.’
उन्होंने आगे बताया कि,’ मैं थियेटर में जब भी अपने से सीनियर कलाकारों को यह पुरस्कार पाते देखता था मुझे अच्छा लगता था. मुझे भी इस पुरस्कार को पाने की चाह थी.’
चुनौतीपूर्वक भूमिका पसंद
नवाजुद्दीन ने आगे बताया कि,’ मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकायें करने में बेहद आनंद आता है. ऐसी भूमिका करने से आपकी एक्टिंग में परिपक्वता आती है. सभी कलाकारों को अलग-अलग तरह की भूमिका निभानी चाहिए.’