15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हिट एंड रन मामला” : अदालत जल्द कर सकती है अभिनेता सलमान का बयान दर्ज

मुंबई : वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में सुनवाई समाप्त होने के करीब है और यहां सत्र अदालत ने कहा कि वह मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का बयान 23 मार्च से दर्ज करने का प्रस्ताव देती है ताकि वह अभियोजन पक्ष द्वारा रखे गये सबूतों पर अपना बचाव पक्ष रख […]

मुंबई : वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में सुनवाई समाप्त होने के करीब है और यहां सत्र अदालत ने कहा कि वह मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का बयान 23 मार्च से दर्ज करने का प्रस्ताव देती है ताकि वह अभियोजन पक्ष द्वारा रखे गये सबूतों पर अपना बचाव पक्ष रख सकें.

खान का बयान आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत दर्ज किया जाएगा जो आरोपी को मुकदमे के दौरान किसी भी बिंदु पर अदालत को अपना पक्ष बताने की अनुमति देता है. न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने कहा,’ मैं 23 मार्च से दो दिन तक खान का बयान दर्ज करने का प्रस्ताव देता हूं.’ हालांकि उन्होंने कहा कि सभी गवाहों की गवाही पूरी होने के बाद ही यह शुरु हो सकता है.

विशेष सरकारी अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि करीब 25 गवाह पहले ही बयान दर्ज करा चुके हैं. जांच अधिकारी राजेंद्र कदम की गवाही आज पूरी हो गयी. एक अन्य अधिकारी किशन शेंगले बयान दे रहे हैं. उनसे जिरह अगले हफ्ते होगी. सलमान अपनी बहनों अलवीरा और अर्पिता, अपने सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मियों के साथ अदालत में मौजूद थे.

ग्रे रंग की शर्ट और नीली डेनिम जींस पहने सलमान अपने वकीलों के साथ बैठे थे. वह बचाव पक्ष के वकील श्रीकांत शिवडे को कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे थे जो जांच अधिकारियों से सवाल कर रहे थे. जांच अधिकारी की गवाही बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए इस मामले में नये सिरे से सुनवाई कर रहे सत्र न्यायाधीश ने अभिनेता को मौजूद रहने को कहा था.

अदालत कक्ष वकीलों, मीडियाकर्मियों और कानून के छात्रों से खचाखच भरा हुआ था. अभिनेता को देखने बडी संख्या में लोग उमडे थे इसलिए पुलिस ने कडी सुरक्षा व्यवस्था की थी. 28 सितंबर, 2002 को तडके बांद्रा में सलमान की कार के एक बेकरी में घुस जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और चार लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें