सबसे खराब अभिनेत्री का गोल्डन केला अवार्ड मिला सोनाक्षी को

नयी दिल्ली : सोनाक्षी सिन्हा को 7वें गोल्डन केला अवार्डस के दौरान आज सबसे खराब अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है. ‘एक्शन जैक्सन’, ‘लिंगा’ और ‘हॉलीडे’ में सोनाक्षी के अभिनय को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. ‘गोल्डन केला अवार्ड’ ‘गोल्डन रास्पबेरी अवार्ड’ का भारतीय संस्करण है और यह बॉलीवुड के सबसे खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:56 PM
an image

नयी दिल्ली : सोनाक्षी सिन्हा को 7वें गोल्डन केला अवार्डस के दौरान आज सबसे खराब अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है. ‘एक्शन जैक्सन’, ‘लिंगा’ और ‘हॉलीडे’ में सोनाक्षी के अभिनय को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. ‘गोल्डन केला अवार्ड’ ‘गोल्डन रास्पबेरी अवार्ड’ का भारतीय संस्करण है और यह बॉलीवुड के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मजाकिया अंदाज में पुरस्कृत करता है.

27 वर्षीय सोनाक्षी ने कटरीना कैफ, सोनम कपूर, तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नार्डिस को पीछे छोडते हुए इस साल ‘गोल्डन केला अवार्ड’ जीता। पिछले वर्ष ‘आर..राजकुमार के लिए’ जबकि 2013 में सभी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए सोनाक्षी ने यह पुरस्कार पाया था. अर्जुन कपूर को ‘गुंडे’ और अन्य सभी अभिनय के लिए सबसे खराब पुरुष अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘‘हमशकल्स’’ को सबसे खराब फिल्म और ‘एक्शन जैक्सन’ के लिए प्रभु देवा को सबसे खराब निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. टाइगर श्रफ को उनकी फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए सबसे खराब नवोदित अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

संगीतकार यो यो हनी सिंह को ‘बस कीजिए बहुत हो गया’ पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि ‘यारियां’ फिल्म के उनके गीत ‘ब्लू है पानी पानी’ को सबसे बेकार गीत चुना गया. रितिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ को ‘आरजीवी की आग’ अवार्ड के लिए चुना गया जो सबसे खराब रीमेक..सीक्वल को दिया जाता है. गोल्डन केला अवार्ड के संस्थापक जतिन वर्मा का कहना है, ‘‘इन पुरस्कारों के जरिए हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हम यही आशा करते हैं कि पुरस्कार पाने वाले इसे अच्छी भावना के साथ लेंगे और प्रशंसकों के लिए बेहतर काम करेंगे.’’

Exit mobile version