लंदन : अंग्रेजी के मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपियर के’हेमलेट’ पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को 17वें लंदन एशियन फिल्मोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि में 1995 का संघर्षरत कश्मीर और आम नागरिकों के रहस्मयी तरीके से गायब होने की घटनाएं हैं.
इससे पहले यह फिल्म 19वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भी दिखाई जा चुकी है. शाहिद कपूर, तब्बू और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को यहां समारोह में केतन मेहता की ‘रंग रसिया’ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. आपको बता दें कि फिल्म ‘हैदर’ के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
19 मार्च से प्रारंभ हो रहे इस समारोह में ‘मार्गरिटा विथ ए स्ट्रा’ पाकिस्तानी फिल्म ‘जिंदा भाग’ और निशा पाहूजा की ‘द वर्ल्ड बिफोर हर’ इत्यादि की भी स्क्रीनिंग होगी. दस दिन चलने वाले इस समारोह में दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी जाएगी और डांस मास्टर फराह खान नृत्य की कक्षा भी देंगी.
समारोह का अंत ‘भोपाल : ए प्रेयर फॉर रेन’ से होगा जो 1984 के भोपाल गैस कांड पर बनी है.