11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरुगादास की अगली फिल्‍म में नजर आ सकते हैं रजनीकांत

तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार एकबार फिर बड़ी धमाका करने के लिए तैयार हैं. खबरें आ र‍ही हैं कि फिल्‍म निर्देशक ए आर मुरुगादास एक नई फिल्‍म लेकर आनेवाले हैं. रजनीकांत अपने फैंस के लिए मसालेदार एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म उनकी तमिल हिट ‘मौनागुरू’ का रीमेक […]

तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार एकबार फिर बड़ी धमाका करने के लिए तैयार हैं. खबरें आ र‍ही हैं कि फिल्‍म निर्देशक ए आर मुरुगादास एक नई फिल्‍म लेकर आनेवाले हैं. रजनीकांत अपने फैंस के लिए मसालेदार एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म उनकी तमिल हिट ‘मौनागुरू’ का रीमेक है. फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा और शत्रुघ्न सिन्हा भी काम कर रहे हैं.

इस फिल्‍म के बारे में बातचीत करते हुए हुए फिल्‍म निर्माता आस्‍कर रविचंद्रन का कहना है कि इस परियोजना के बारे में किसी भी तरह की कोई भी बात करना जल्‍दबाजी होगी. फिलहाल काम को लेकर बातचीत चल रही है. खबरों के अनुसार फिल्म में रजनीकांत को लेकर तब तक मुहर नहीं लगाया जाएगा जब तक उनकी फिल्म ‘लिंगा’ पर चल रहे विवाद खत्म नहीं हो जाता.

क्‍या कहना है निर्माता रविचंद्रन का

वहीं रविचंद्रन इससे पहले कमल हासन सहित कई बड़े कलाकरों के साथ काम कर चुके हैं. वहीं वह काफी दिनों से रजनीकांत के साथ काम करना चाह रहे थे. इसके लिए वे कुछ हद तक कामयाब हो चुके हैं. फिल्‍म की शूटिंग इस हफ्ते के अंत तक शुरू होने की उम्‍मीद हैं. फिल्‍म को लेकर रविचंद्रन बेहद उत्‍साहित हैं.

अगर इस परियोजना के लिए सहमति मिल जाती है तो फिल्‍म ‘रामन्ना’ के बाद रविचंद्रन के साथ मुरुगादॉस की यह दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले रजनीकांत और सोनाक्षी फिल्‍म ‘लिंगा’ में साथ नजर आये थे. फिल्‍म दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई थी और बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म फ्लॉप हो गई थी.

रजनीकांत से की थी भरपाई की मांग

फिल्‍म के फ्लॉप होने के कारण ‘लिंगा’ के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता रजनीकांत से नुकसान की भरपाई करने की मांग की थी. यही नहीं, ऐसा न करने पर उन्होंने अनशन करने की धमकी भी दी है. फिल्‍म को लगभग कुल मिलाकर 40 करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है.

आपको बता दें कि ज्‍यादातर डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों ने फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही फिल्‍म के लिए भारी-भरकम कीमत अदा की थी. वहीं फिल्‍म को सुपरहिट मानने वाले डिस्‍टीब्‍यूटर्स को खासा घाटा झेलना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें