16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या ”दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे” जैसी होगी शाहरुख-काजोल की ”दिलवाले” ?

बॉलीवुड फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. दोनों रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ के लीड पेयर होंगे. दोनों की जोडी़ ने कई फिल्‍मों में एकसाथ काम किया और फिल्‍म सुपरहिट रही. रोहित और शाहरुख इससे पहले फिल्‍म […]

बॉलीवुड फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. दोनों रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ के लीड पेयर होंगे. दोनों की जोडी़ ने कई फिल्‍मों में एकसाथ काम किया और फिल्‍म सुपरहिट रही. रोहित और शाहरुख इससे पहले फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में एकसाथ काम कर चुके हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

रोमांटिक जोड़ी के नाम से मशहूर

शाहरुख और काजोल की जोड़ी को ऑनस्‍क्रीन रोमांटिक जोड़ी के नाम से जाना जाता है. दोनों ने फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया.

दोनों को एकसाथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखने की चाहत तो दर्शकों को लंगे समय से थी. वहीं काजोल लंबे समय से फिल्‍मों से दूर हैं. ऐसे में दर्शक भी देखना चाहते हैं कि एक जमाने में दोनों की रोमांटिक जोड़ी का जादू बरकरार है या नहीं.

फिल्‍म की रीमेक नहीं

रोहित शेट्टी की इस फिल्‍म को लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि यह फिल्‍म मधुबाला और किशोर कुमार की फिल्‍म ‘चलती का नाम गाड़ी’ की रीमेक है. लेकिन रोहित ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया है.

रोहित का कहना है कि,’ फिल्‍म की कहानी नई है. यह किसी भी फिल्‍म की रीमेक नहीं है. फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी.’ फिल्‍म में कबीर बेदी और विनोद खन्‍ना भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

कैमियो करेंगे अजय देवगन

फिल्‍म ‘दिलवाले’ में अजय देवगन कैमियो करते नजर आयेंगे. शाहरुख और अजय दोनों एक साथ किसी भी फिल्‍म में साथ नजर नहीं आये हैं. सार्वजनिक तौर पर भी दोनों के बीच गर्मजोशी नहीं देखी गई है. रोहित ने फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ के अलावा अपनी कई फिल्‍मों में अजय के साथ ही काम किया है.

शायद यही वजह है कि रोहित ने अजय को फिल्‍म में कैमियो (एक छोटी सी भूमिका) के लिए मना लिया. वहीं खबरें यह भी आ रही है कि अजय ने इस रोल के लिए ‘हां’ कहने में रोहित को काफी लंबा इंतजार करवाया.

शाहरुख-काजोल और वरुण-कृति

शाहरुख और काजोल की जोड़ी तो इस फिल्‍म में धमाल मचायेगी ही वहीं दूसरी तरफ फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वरुण ने भी अपनी एक्टिंग से काफी कम समय में दर्शकों को अपना फैन बनाया है.

वरुण हाल ही फिल्‍म ‘बदलापुर’ में एक गंभीर किरदार में नजर आये थे. दशकों ने उनके सीरीयस लुक को बेहद पसंद किया था.

शाहरुख और रोमांस

शाहरुख ने अपने रोमांटिक किरदारों से अपने फैंस के दिलों में राज किया है. उन्‍हें बॉलीवुड का ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से जाना जाता है. दर्शक उनकी फिल्‍मों का इंतजार करते रहते हैं. उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि दोनों की जोड़ी एकबार फिर उन्‍हें देखने को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें