15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो शाहरुख और सलमान के साथ काम करूंगा : आमिर खान

दर्शकों की इच्‍छा है कि बॉलीवुड के तीनों खान को वे एकसाथ बड़े पर्दे पर एक ही फिल्‍म में देंखे. तो इसे आमिर खान ने कुछ हद तक आसान कर दिया है. उनका कहना है कि उन्‍हें शाहरुख खान के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है. साथ ही आमिर ने यह भी कहा […]

दर्शकों की इच्‍छा है कि बॉलीवुड के तीनों खान को वे एकसाथ बड़े पर्दे पर एक ही फिल्‍म में देंखे. तो इसे आमिर खान ने कुछ हद तक आसान कर दिया है. उनका कहना है कि उन्‍हें शाहरुख खान के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है. साथ ही आमिर ने यह भी कहा कि वे सलमान खान के साथ भी काम कर सकते हैं.

आमिर ने आगे कहा कि,’ फिल्‍म की कहानी ऐसी होनी चाहिए जिसमें मैं सलमान और शाहरुख के साथ काम कर सकूं. मैंने तो कभी भी शाहरुख या सलमान के साथ काम करने से इनकार नहीं किया. कोई अच्‍छी कहानी मिले तो मैं शाहरुख और सलमान दोनों के साथ काम कर सकता हूं.’

तीनों खान के साथ काम करना नामुमकिन

आमिर ने तो दोनों खान के साथ काम करने के लिए हामी भर दी. लेकिन हाल ही में फराह खान ने कहा था कि तीनों खान को एक ही फिल्‍म में शायद भगवान भी इकट्ठा नहीं कर सकता. तीनों खान को एकसाथ लाना नामुमकिन है.

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में शाहरुख खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

शाहरुख-आमिर सुर्खियों में

आमिर और शाहरुख के बीच अच्‍छे रिश्‍तों की शायद ही कोई अच्‍छी खबर आई हो. दोनों ने हाल में किसी भी फिल्‍म में साथ काम नहीं किया है. लेकिन पहले दोनों ‘कुछ कुछ होता है’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘करण-अर्जुन’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नजर आ चुके हैं.

लेकिन दोनों सुपरस्‍टार बनने के बाद एकदूसरे के बारे मे कोई न कोई टिप्‍पणी करते नजर आये. आमिर और शाहरुख को कोल्‍ड वॉर किसी से छुपा नहीं है.

आमिर और सलमान

आमिर खान और सलमान खान अच्‍छे दोस्‍त हैं. दोनों अपने-अपने तरीके से एकदूसरे की फिल्‍म को प्रमोट करते नजर आते हैं. वैसे ये दोनों भी सुपरस्‍टार बनने के बाद किसी फिल्‍म में एकसाथ नजर नहीं आये हैं.

आमिर के इस बयान से फैंस और कई फिल्‍मकार बेहद खुश हो जाये लेकिन आमिर के अलावा दोनों खान का मानना भी तो जरुरी है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बयान के दोनों खान का क्‍या रवैया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें