आयशा टाकिया की तरह अभिनेत्रा परिणीति चोपड़ा भी चाय की चुस्कियों की दीवानी हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘शुद्ध देशी रोमांस’ की शूटिंग में व्यस्त है. इस दौरान फिल्म के सेट पर अपने आप को फ्रेश रखने के लिये परिणीति कई बार चाय की चुस्कियों का आनंद लेती दिखाई देती थीं.
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शुद्ध देशी रोमांस में परिणीति चोपड़ा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर की भी मुख्य भूमिका है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसी दिन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जंजीर भी रिलीज होने वाली है.