16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये क्‍या कह दिया राधिका ने …

अगले शुक्रवार को आने वाली एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍म ‘हंटर’ के कुछ आपत्‍तजिनक डायलोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सीबीएफसी ने फिल्‍म के संवादों को संयमित रखने के लिए हिदायद दी है. वहीं फिल्‍म की अदाकारा राधिका आप्‍टे फिल्‍म के विषय को साफ-साफ लोगों से बात करती नजर आ रही हैं. फिल्‍म की कहानी […]

अगले शुक्रवार को आने वाली एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍म ‘हंटर’ के कुछ आपत्‍तजिनक डायलोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सीबीएफसी ने फिल्‍म के संवादों को संयमित रखने के लिए हिदायद दी है. वहीं फिल्‍म की अदाकारा राधिका आप्‍टे फिल्‍म के विषय को साफ-साफ लोगों से बात करती नजर आ रही हैं.
फिल्‍म की कहानी पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि सेक्‍स की इच्‍छा होना सामान्‍य बात है. जैसे की हमें भूख लगती है तो हमें खाना खाने की इच्‍छा होती है ठीक वैसे ही. राधिका ने बताया कि भारत में सेक्‍स को हौवा बना दिया गया है.
फिल्‍म के हीरो गुलशन देवैया के रोल के बारे में बताते हुए राधिका ने बताया कि ऐसा गुलशन (मंदार) का किरदार एकऐसे व्‍यक्ति का है जो अलग-अलग महिलाओं के साथ रहना पसंद करता है.
फिल्‍म हंटर का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है. इस फिल्‍म में मुख्‍य कलाकारों में गुलशन देवैया, राधिका आप्‍टे और साई तामहंकर हैं. यह फिल्‍म 20 मार्च को रिलीज होने वाली है. फेंटम फिल्मस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के निर्माताओं में अनुराग कश्‍यप भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें