क्‍यों डेविड धवन से खफा हैं गोविंदा ?

बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा निर्देशक डेविड धवन के साथ काम नहीं करना चाहते. डेविड और गोविंदा की सुपरहिट जोडी ने बॉलीवुड में कई जबरदस्‍त फिल्में दी हैं. इसमें से ‘नंबर वन’ के टैग वाली फिल्‍म ने गोविंदा को नयी पहचान दी. साथ में दोनों ने 17फिल्‍मों में काम किया और ज्‍यादातर फिल्‍मों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 12:48 PM
बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा निर्देशक डेविड धवन के साथ काम नहीं करना चाहते. डेविड और गोविंदा की सुपरहिट जोडी ने बॉलीवुड में कई जबरदस्‍त फिल्में दी हैं. इसमें से ‘नंबर वन’ के टैग वाली फिल्‍म ने गोविंदा को नयी पहचान दी. साथ में दोनों ने 17फिल्‍मों में काम किया और ज्‍यादातर फिल्‍मों को बॉलीवुड में बड़ी कामयाबी मिली.
डेविड धवन के साथ फिरसेकाम करने के सवाल पर ‘ची ची’ गोविंदा ने साफ इनकार करते हुए कहा कि अब वो डेवि‍ड के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि ‘अच्‍छा और बुरा सबका समय आता है लेकिन मेरे बुरे वक्‍त में वो मेरे साथ नहीं रहे.’ गोविंदा ने कहा कि अगर किसी को आपके साथ-साथ काम करना पसंद नहीं है तो उसे बोझ समझकर काम साथ में काम नहीं करना चाहिए. डेविड एक अभिमानी पिता हैं और वे बहुत खुश हैं. मैं अब उनके साथ काम न‍हीं करना चाहता हूं.’
डेविड धवन और गोविंदा ने साथ में फिल्‍म राजाबाबू, शोला और शबनम, बड़े मियां छोटे मियां,आंखे, साजनचले ससुराल, कुली नं वन, हीरो नं वन, हसीना मान जाएगी जैसी बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया है.
लंबे समय के बाद फिलहाल गोविंदा छोटे पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. गोविंदा एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो ‘डीआइडी सुपर मॉम्‍स’ में बतौर जज के रूप में नजर आएंगे. इससे पहले गोविंदा 2001 में आयी गेम शो ‘जीतो छप्‍पर फाड़ के’ केहोस्‍ट के रूप में छोटेपर्दे पर नजर आए थे.

Next Article

Exit mobile version