बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैन की नाराजगी से दुखीहो गए और उन्हें उनसे मॉफी भी मांगनी पड़ी. अमिताभ की 15 वर्ष की एक फैन ने नाराजगी जताते हुए शिकायत की कि वो उसके बर्थ डे पर उसे बधाई देना भूल गए. उसने कहा कि अमिताभ झूठ में ही अपने सभी फैन से जुड़े रहने का दावा करते हैं.
अपनी फैन की इस तरह की नारजगी से अमिताभ काफी परेशान हुए. उन्होंने अपनी फैन अमिता से अपने ब्लॉग के जरिए माफ भी मांगी. अमिताभ ने लिखा’ अमिता खफा हैं क्योकिं मैंने उन्हें उनके 15वें जन्मदिन पर बधई नहीं दी. मेरी ओर क्षमा याचना.’उसने ट्विटर पर लिखा कि शुभकामनाओं में लिखी गयी मेरी भावनाएं झूठी या दिखावटी हैं. 72 वर्षीय सुपरस्टार से उनकी फैन ने ट्विटर पर कहा कि वो उसे अपने फैंड लिस्ट से अलग कर दें क्योंकि उन्होंने उसे बर्थडे विश देर से किया.
अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैन्स को उनके जन्मदिन पर बधाई देने का कार्यक्रम तय किया हुआ है. जिसका वह हमेशा ही पालन करते हैं. अमिताभ ने लिखा कि जब कभी भी हम अपने फैन्स को रिस्पॉन्स नहीं दे पाते हैं तो कई बार वे आपको अनुचित मैसेज भेजते हैं. यह अपमान जैसा लगता है.
अपनी फैन्स से माफी मांगते हुए अमिताभ ने लिखा कि ‘ आगे से मैं इस बात का ध्यान रखूंगा और ज्यादा से ज्यादा कोशिश करुंगा कि अपने इस बढ़ते परिवार के साथ मैं नियमित रूप से जुड़ा रहूं’. फिर भी अगर आपको मेरी बात सही नहीं लगती है तो मैं आपको अपने से अलग होने के लिए कभी मना नहीं करुंगा जो आप करना चाहती हैं.
उन्होंने लिखा कि ‘मैंने कभी किसी को इससे जुड़ने के लिए मजबूर नहीं किया. मैं कभी किसी को इसे छोड़ने के लिए विवश भी नहीं करूंगा. मेरे लिए यह प्लेटफॉर्म बहुत पवित्र है और हमेशा रहेगा.’