मुंबई : मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर आज 77 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके भतीजे ऋषि कपूर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. शशि ‘जब जब फूल खिले’, ‘दीवार’ एवं ‘कभी कभी’ जैसी फिल्मों में किए गए अपने अभिनय के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं. उनके भतीजे ऋषि कपूर और ‘फकीरा’ की सह-कलाकार शबाना आजमी ने उनके जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
ऋषि ट्विटर पर आए और अपनी कामनाओं के साथ खूबसूरत अभिनेता की एक अनूठी फोटो ट्विटर पर भेजी. ऋषि ने ट्वीट किया ‘शशि चाचा जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और सभी खुशियां दे.’
ऋषि ने अपने चाचा शशि के साथ ‘अपना खून’, ‘कभी कभी’ एवं ‘दुनिया मेरी जेब में’ सहित कई फिल्मों में काम किया है. शबाना ने अभिनेता एवं फिल्म निर्माता शशि को भारतीय सिनेमा को भव्य पृथ्वी थियेटर देने के लिए धन्यवाद दिया. इस थियेटर को शशि ने अपने पिताजी पृथ्वीराज कपूर की याद में बनाया था.
शबाना ने ट्विटर पर लिखा है ‘सबसे सुंदर आदमी शशि कपूर जी जन्मदिन की शुभकामनाएं. खुश रहिए सेहतमंद रहिए. आप अग्रणी एवं विशाल प्रेरणास्रोत रहे हैं. पृथ्वी थियेटर एक विरासत है, जिसे आपने शहर को उपहार स्वरूप दिया है.’
अभिनेता शशि कपूर ने 160 से अधिक फिल्मों में भूमिका निभायी है और तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.