अब मैडम तुषाद में लगेगी कैटरीना की मोम की मूर्ति

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ अब लंदन केतुषादम्यूजियम की शोभा बढ़ाने वाली हैं. बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले कैटरीना ने अपना ज्‍यादा समय लंदन में ही गुजारा है. अब प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कैटरीना कैफ की मोम की मूर्ति लंदन के मैडम तुषाद म्‍यूजियम में लगेगी. कैटरीना की डांसिंग पोज वाली मूर्ति म्‍यूजियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 3:34 PM
बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ अब लंदन केतुषादम्यूजियम की शोभा बढ़ाने वाली हैं. बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले कैटरीना ने अपना ज्‍यादा समय लंदन में ही गुजारा है. अब प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कैटरीना कैफ की मोम की मूर्ति लंदन के मैडम तुषाद म्‍यूजियम में लगेगी. कैटरीना की डांसिंग पोज वाली मूर्ति म्‍यूजियम में 27 मार्च को रखी जाएगी.
अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, ऐश्‍वर्या राय, सलमान खान, रितिक रौशन, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित के बाद अब अपनी उपस्‍थिति लंदन के मैडमतुषादम्‍यूजियम में दर्ज कराने जा रही हैं.
कैटरीना की मूर्ति की खास बात यह है कि अन्‍य सभी बॉलीवुड स्टार की मूर्तियों की तरह कैटरीना की मूर्ति नहीं होगी. बल्कि कैट की मूर्ति एक खास डांसिंग के पोज में होगी. जो जाहिर है कि दूसरे स्‍टार की तुलना में ज्‍यादा स्‍थान लेगी. लंदन के मैडमतुषाद म्यूजियमने कैटरीना का चुनाव ऑनलाइन कांटेस्‍ट के द्वारा किया है. अन्‍य सेलिब्रिटी की तुलना में कैटरीना को काफी ज्‍यादा वोट प्राप्‍त हुए.
साल 2000 में अमिताभ बच्‍चन सबसे पहले एशियाई और भारतीय बने जिनकी लंदन के प्रतिष्‍ठित मैडम तुषाद म्यूजियम में स्‍थापित की गयी. उसके बाद ऐश्‍वर्या राय (2004), शाहरुख खान (2007),सलमान खान(2007),सचिन तेंदुलकर(2009),करीना कपूर(2011),रितिक रौशन(2011) और माधुरी दीक्षित(2012) मोम की मूर्ति लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version