16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय के ”गब्‍बर इज बैक” का नया पोस्‍टर रिलीज, आज शाम होगा ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म के सभी पोस्टरों में बेहद रोचक अंदाज मेंकोटेशन लिखे गए हैं. ‘नाम विलेन का काम हीरो का’ यहीं लिखा है गब्‍बर के नये पोस्टर में. इससे पहले भी अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से […]

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म के सभी पोस्टरों में बेहद रोचक अंदाज मेंकोटेशन लिखे गए हैं. ‘नाम विलेन का काम हीरो का’ यहीं लिखा है गब्‍बर के नये पोस्टर में. इससे पहले भी अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से गब्‍बर की पोस्टर रिलीज की थी. इसमें ‘करप्‍शन की उल्‍टी गिनती शुरू’ काकोटेशनलिखा था.

फिल्‍मके एक दूसरे पोस्टर को हाल ही में खुद अक्षय ने अपने ट्विटर हैं‍डल के माध्‍यम से शेयर किया था. पोस्टरमेंखास बात है कि इसमें एक कब्र दिखया गया है जिसमें लिखा है ‘रिप करप्‍शन, जन्‍म- 15 अगस्‍त 1947, मृत्‍यु-1 मई 2015’. अक्षय ने इस पोस्टर के साथ ‘अब करप्‍शन की उल्‍टी गिनती शुरू’ ‘वर्ना गबबर आ जाएगा’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.

जहां देशभर में चारों ओर भ्रष्टाचार का मामला गर्माया हुआ है वहीं ‘गब्बर इज बैक’ फिल्‍म का इस तरह का पोस्टर खासा उत्साह पैदा करने वाला है. इस फिल्‍म में प्रकाश राज, सोनू सूद अहम किरदार में हैं. वहीं करीना कपूर और चित्रांगदा सिंह फिल्‍म में कैमियो कर रही हैं.
फिल्‍म का निर्देशन राधकृष्‍ण कर रहे हैं. फिल्म में श्रुति हसन भी काम करने वाली हैं. यह फिल्‍म 1 मई को रिलीज होने वाली है. बताया जाता है कि यह फिल्‍म 2002 में आयी तमिल फिल्‍म ‘रमाना’ का रिमेक है. फिल्‍म का ऑफिसियल ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज किया जाएगा.अबतक फिल्‍म का 4 ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें