चेन्नई एक्सप्रेस के 2 टिकट पर एक टिकट फ्री

सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज चेन्नई एक्सप्रेस सफलता के झंडे गाड़ रही है. अब शाहरुख ने फिल्म को प्रेमोट करने का एक नया तरीका निकाला है. देशभर में रक्षाबंधन पर फिल्म के ‘दो टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं’ का ऑफर दे डाला है. इस तरह अगर आप चाहते हैं कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 10:45 AM

सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज चेन्नई एक्सप्रेस सफलता के झंडे गाड़ रही है. अब शाहरुख ने फिल्म को प्रेमोट करने का एक नया तरीका निकाला है. देशभर में रक्षाबंधन पर फिल्म के ‘दो टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं’ का ऑफर दे डाला है. इस तरह अगर आप चाहते हैं कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख आपको हंसाएं तो आपको उनका यह हाल का संकेत प्यारा लगेगा.

सुपरस्टार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि यह शाहरुख का मौलिक विचार है. देशभर में यह ऑफर 20 अगस्त तक मान्य है. वह सबके साथ जश्न मनाने चाहते हैं.

सूत्र ने कहा, ‘हम देश के साथ ईद और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं और ठीक इसी तरह यह उनका राखी मनाने का तरीका है. लोगों से मिले अपार प्रेम और साथ के बदले कुछ देने का उनका यह छोटा सा तरीका है.’

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार रूप से सफल रही है. 9 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म 18 अगस्त तक 181.93 करोड़ रुपये बना चुकी है.

Next Article

Exit mobile version