बिना मेकअप भी फोटो खिंचवाने में सहज हूं : श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर का मानना है कि सुंदरता देखने वाले की आखों में होती है. उन्‍होंने बताया कि वह अपनी सुंदरता के बजाय अपने काम से अपनी पहचान बनाने में यकीन रखती हैं. श्रद्धा ने बताया कि उन्‍हें बिना मेकअप के फोटो खिचानें में कोई आपत्त्‍िा नहीं है. लैक्‍मे फैशन वीक समर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 11:36 AM
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर का मानना है कि सुंदरता देखने वाले की आखों में होती है. उन्‍होंने बताया कि वह अपनी सुंदरता के बजाय अपने काम से अपनी पहचान बनाने में यकीन रखती हैं. श्रद्धा ने बताया कि उन्‍हें बिना मेकअप के फोटो खिचानें में कोई आपत्त्‍िा नहीं है.
लैक्‍मे फैशन वीक समर रेजॉर्ट-2015 में शिरकत करने आयी आशिकी की हिरोइन ने बताया कि मुझे फोटोग्राफरों के सामने बिना मेकअप के आने में कोई कोई झिझक नहीं है क्‍योंकि उनके पास पहले से ही मेरी बिना मेकअप की फोटो है. उन्‍होंने बताया कि लोगों को अपनी त्‍वाचा के साथ सहज होना चाहिए फिर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने मेकअप किया है या नहीं.
श्रद्धा ने बताया कि मेकअप हर लड़की का विशेष पल होता है. उन्होंने बताया कि ‘मैंने पहली बार अपने स्‍कूल के वार्षिक फंक्‍शन में भाग लेने के लिए मेकअप किया था. उस वक्‍त मैं केजी में थी. हमने कव्‍वाली परफॉर्म किया था. उसमें मैंने मां की गुलाबी लिप्‍सटिक लगायी थी. उस दिन की फोटो आज भी मेरे पास है.
श्रद्धा ने अपना बॉलीवुड करियर ‘तीन पत्ती’,’लव का द एंड’ से किया था. इसके बाद ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’से श्रद्धा ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी.

Next Article

Exit mobile version