9 करोड़ के धोखाधड़ी मामले पर बोलीं शिल्पा, कानूनी सलाह ले रही हूं..
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर बाद पुलिस द्वारा नौ करोड रुपये की कथित जालसाजी के एक मामले में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने कानूनी सलाह लेने का फैसला किया है. शिकायत के मुताबिक शिल्पा ने अपनी कंपनी में भारी निवेश के लिए कथित तौर पर लालच दिया था. 39 वर्षीय […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर बाद पुलिस द्वारा नौ करोड रुपये की कथित जालसाजी के एक मामले में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने कानूनी सलाह लेने का फैसला किया है.
शिकायत के मुताबिक शिल्पा ने अपनी कंपनी में भारी निवेश के लिए कथित तौर पर लालच दिया था.
39 वर्षीय अदाकारा ने ट्विटर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा ‘कानूनी सलाह ले रही हूं. वह डिफॉल्टर है और उसने अपनी साख के मुताबिक ही धोखा किया. खीझ हो रही है.’
Seeking legal advice ..He's a defaulter &clearly a fraud going by his reputation.So annoying !
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 23, 2015
उन्होंने कहा ‘मस्त खबर. मैं इस मनोज जैन को अपने इस मिथ्या दावे के लिए सबूत पेश करने की चुनौती देती हूं. उसकी दो मिनट की सुर्खियों से वर्षों से कमाए गए मेरे नाम पर बट्टा नहीं लग सकता.’
Crazy news! I dare this Manoj Jain 2submit proofs 2 his ridiculous claims .His 2minute Fame can't b @ the cost of my hard earned reputation
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 23, 2015
एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि देवाशीष गुहा की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर एसेंसियल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ईएसपीएल) की शिल्पा और रीपू सुदन कुंद्रा के खिलाफ मामला शुरू किया गया है.