”काम से हीरो, नाम से विलेन”… देखें, ”गब्बर इज बैक” का ट्रेलर

‘काम से हीरो, नाम से विलेन’ यही है ‘गब्‍बर इज बैक’ का टैगलाइन. इस टैगलाइन से ही साफ पता चल रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्‍म में करप्‍शन की बैंड बजाने आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कल ही लॉन्‍च कर दिया गया है. भ्रष्‍टाचार का दुश्‍मन यह गब्‍बर उन सभी लोगों की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:28 AM
‘काम से हीरो, नाम से विलेन’ यही है ‘गब्‍बर इज बैक’ का टैगलाइन. इस टैगलाइन से ही साफ पता चल रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्‍म में करप्‍शन की बैंड बजाने आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कल ही लॉन्‍च कर दिया गया है. भ्रष्‍टाचार का दुश्‍मन यह गब्‍बर उन सभी लोगों की भी दुश्‍मन है जो भ्रष्‍टाचार और रिश्‍वत लेते हैं.
इसमें फिल्‍म शोले के गब्‍बर के कई प्रचलित डायलोग इस्‍तेमाल किये गए हैं लेकि‍न उन सभी को नये गब्‍बर की पर्सनालिटी के अनुसार बदला गया है. फिल्म का ट्रेलर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लॉन्‍च किया है.
गब्‍बर इज बैक का ट्रेलर बेहद रोमांचक है. देखना है कि फिल्‍म में अक्षय किस तरह से इस रोमांच को बरकारार कर रख पाते हैं. फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के अनोखे पोस्टरों से जबरदस्‍त संदेश दिया है. जिसमें करप्‍शन के जन्‍म और मृत्‍यु की तारीख दी गयी है.
‘गब्‍बर इज बैक’ में अक्षय कुमार के ऑपोजिट श्रुति हसन हैं. फिल्‍म का निर्देशन कुश कर रहे हैं. यह फिल्‍म तेलुगू फिल्‍म रमना की रीमेक है.फिल्‍ममेंकरीना कपूर औरचित्रांगदासिंहकैमियांे करते नजर आएंगी.यह फिल्म 1मई से पर्दे पर दिखेगी.

Next Article

Exit mobile version