Loading election data...

क्‍यों, शाहिद से शादी नहीं करना चाहतीं मीरा राजपूत..

कल बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की शादी खबरें मीडिया में छायी रहीं. तमाम चैनलों औ समचारपत्रों ने हैदर स्टार शाहिद कपूर और दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत की इस साल दिसंबर में शादी करने की खबरों पर दावा किया था. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अंग्रेजी ऑनर्स की थर्ड ईयर की छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:18 AM
कल बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की शादी खबरें मीडिया में छायी रहीं. तमाम चैनलों औ समचारपत्रों ने हैदर स्टार शाहिद कपूर और दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत की इस साल दिसंबर में शादी करने की खबरों पर दावा किया था. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अंग्रेजी ऑनर्स की थर्ड ईयर की छात्रा मीरा ने शाहिद से शादी की खबरों को अफवाह बताया है.
दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा मीरा राजपूत ने बताया कि ‘मैं शाहिद से शादी नहीं करने जा रही हूं, जो मेरे से उम्र में 13 साल बड़े हैं ‘ मीडिया में शाहिद और मीरा की जनवरी में सगाई की खबरें भी छायी हुई थीं.
खबरों के अनुसार दोनों की मुलाकात राधास्‍वामी सत्‍संग में हुई थीं. जहां शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी जुड़े हुए हैं. खबरें तो यहां तक आयीं थीं कि पंकज कपूर शादी को लेकर मीरा के माता-पिता से भी मिल चुके हैं.
शाहिद का बॉलीवुड अभिनेत्रियों से अफेयर:
फिल्म इश्‍क -विश्‍क से बॉलीवुड में इंट्री करने वाले शाहिद कपूर को यूं तो बॉलवुड की कई अभिनेत्रियों से इश्‍क हुआ. लेकिन यह शाहिद की बदकिश्‍मती ही कहिए कि इतनी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से किसी के साथ शाहिद अधिक समय तक नहीं रह सके.
2004 में फिल्‍म ‘फिदा’ के बाद करीना कपूर के साथ करीब तीन साल तक रिलेसनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए.
इसके बाद फिल्‍म ‘कमीने’ के दौरान पूर्व विश्‍व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहिद के अफेयर के चर्चे मीडिया में फैले लेकि‍न इसका परिणाम भी वहीं हुआ.
फिल्म ‘किस्‍मत कनेक्‍शन’ के दौरान टीवी से फिल्‍मों में आयीं विद्या बालन के साथ शाहिद के संबंधों की खूब चर्चा हुई. लेकिन यह चर्चा भी कुछ ही समय में ठंडी हो गयी.
फिल्म ‘आर राजकुमार’ के दौरान बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा और शाहिद कपूर के अफेयर के चर्चे भी मीडिया की सुर्खियां बने थे. लेकिन सोनाक्षी ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया था.

Next Article

Exit mobile version