खुद को बेगुनाह साबित करने का सलमान के पास आखिरी मौका

मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को हिट एंड रन मामले में आगामी 27 मार्च को अदालत में अपना बयान रिकार्ड कराने को आदेश दिया है. इस केस में सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में मुंबई के बांद्रा के फुटपाथ पर हुए सो रहे मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 4:03 PM

मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को हिट एंड रन मामले में आगामी 27 मार्च को अदालत में अपना बयान रिकार्ड कराने को आदेश दिया है. इस केस में सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में मुंबई के बांद्रा के फुटपाथ पर हुए सो रहे मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी थी. जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी थी और 4 अन्‍य जख्‍मी हो गए थे.

शुक्रवार को सलमान के पास अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका होगा. हिट एंड रन केस में अबतक 27 गवाहों के बयान हो चुके हैं. 27 मार्च को अदालत सलमान खान के तरफ से अंतिम बयान रिकार्ड करेगी. सीआरपीसी की धारा 313 के तहत मुकदमे के अंतिम दौर में आरोपी को अपनी तरफ से सफाई देने का मौका मिलता है.

सरकारी वकील पी डी घरात में मुताबिक अभी तक अदालत में पेश हुए गवाहों के बयान के आधार पर अदालत सलमान से सवाल पूछेगी. यह सलमान के लिए अपनी सफाई देने का आखिरी मौका होगा.

अभी केस से संबंधित आखिरी गवाह जांच अधिकारी का बयान लिया जाना बाकी है. यह प्रक्रिया एक दो दिन में पूरी हो जाएगी. अत: पिछले 13 सालों से ल्रंबि‍त यह मामला अपने अंतिम चरण में है.

Next Article

Exit mobile version