9 अक्‍तूबर से दिखेगा ऐश्‍वर्या राय का ”जज्‍बा”

ऐश्‍वर्या रायके फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर है करीब पांच सालों बाद ऐश्‍ एक बार फिर बढ़़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. निर्देशक संजय गुप्‍ता की आने वाली फिल्‍म ‘जज्‍बा’ के रिलीज की तारीख तय हो गयी है. अब तक फिल्म की रिलीज को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं लेकिन यह फिल्‍म अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 10:27 AM
ऐश्‍वर्या रायके फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर है करीब पांच सालों बाद ऐश्‍ एक बार फिर बढ़़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. निर्देशक संजय गुप्‍ता की आने वाली फिल्‍म ‘जज्‍बा’ के रिलीज की तारीख तय हो गयी है. अब तक फिल्म की रिलीज को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं लेकिन यह फिल्‍म अब शुक्रवार नौ अक्‍टूबर को रिलीज होगी.
फिल्‍म जज्‍बा में ऐशवर्या ने एक वकील की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में ऐश्‍वर्या के ऑपोजिट इरफान खान हैं. इरफान फिल्‍म में निलंबित पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. फिल्‍म के अन्‍य स्टारकास्‍ट में शबाना आजमी, अनुपम खेर, अभिमन्‍यू सिंह, सिद्धार्थ कपूर, अतुल कुलकर्णी हैं.
व्‍हाइट फीदर फिल्‍म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की पटकथा संजय गुप्‍ता, रॉबिन भट्ट और सूजॉय घोष ने किया है. फिल्‍म के सूत्रों के अनुसार ऐश इस फिल्‍म में कुछ शानदार स्‍टंट करते भी नजर आएंगी.
फिल्‍म के निर्माता इस फिल्‍म को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने के लिए कोशिश कर रहे हैं ताकि इस साल होने वाले कान्स फिल्‍म महोत्‍सव मेंयह फिल्‍म प्रदर्शित की जा स‍के.

Next Article

Exit mobile version