सोशल मीडिया पर अनुष्‍का की किरकिरी के बाद सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

कल विश्‍वकप के सेमीफाइनल में भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के मैच में भारत की हार का जिम्‍मेदार लोग तूफानी बल्‍लेबाज विराट कोहली को मान रहे हैं. यहीं नहीं सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के बुरे प्रदर्शन का जिम्मेदार लोग अनुष्‍का शर्मा को ठहरा रहे हैं. भारत की हार के बाद ही सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्‍का के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 12:45 PM

कल विश्‍वकप के सेमीफाइनल में भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के मैच में भारत की हार का जिम्‍मेदार लोग तूफानी बल्‍लेबाज विराट कोहली को मान रहे हैं. यहीं नहीं सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के बुरे प्रदर्शन का जिम्मेदार लोग अनुष्‍का शर्मा को ठहरा रहे हैं. भारत की हार के बाद ही सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्‍का के संबंध को लेकर ट्वीट्स और मैसेज की बाढ़ सी आने लगी.

हार से गुस्‍साए लोगों ने इसका सीधा जिम्‍मेदार अनुष्‍का को ठहराया. कहीं लोग विराट और अनुष्‍का की फोटो जला रहे हैं तोकईयों ने अनुष्‍का शर्मा और विराटकोहलीके प्‍यार का सोशल मीडिया पर मजाक बना रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘विराट का 1 रन देखने अनुष्‍का मुंबई से सिडनी पहुंच गयीं. यहीं है सच्‍चा प्‍यार’.

कुछ लोगों ने अनुष्‍का पर भड़ास सोशल मीडिया पर इस तरह से निकाला कि ‘अनुष्‍का को राष्‍ट्रीय मनहूस घोषित कर देना चाहिए.’ ‘धोनी ने कोहली को शर्मा के साथ कुछ वक्‍त बिताने के लिए कहा लेकिन विराट ने रोहित शर्मा को अनुष्‍का शर्मा समझ लिया.’
इसी तरह का विमान में अनुष्का टीम इंडिया को वापस स्वदेश लेकर आती दिखायी गयी हैं, जिसका शीर्षक दिया गया है लो चली मैं अपने देवरों की बारात लेकर. एक काटरून में अनुष्का को चिल्लाते हुए और विराट से विमान किराया का पैसा वापस करने की मांग करते दिखाया गया है.
वहीं दूसरी ओर अनुष्‍का शर्मा पर हो रही छींटाकसी के विरोध में बॉलीवुड एकजुट हो गया है. बॉलीवुड अदाकारा सुस्‍मिता सेन ने ट्वीट करके कहा ‘अच्छा लगा कि अनुष्‍का विराट को समर्थन देने पहुंची. जिन्‍हें इससे दिक्‍कत है वे दूसरा खेल चुन लें क्रिकेट आपके लिए नहीं है’.
वहीं जाने माने फिल्‍म निर्देशकक मधुर भंडारकर ने ट्वीट करके अनुष्‍का शर्मा पर हो रही छींटाकशी को गलत बताया है. उन्‍होंने शेम हैशटैग के साथ इसकी निंदा की है.
वहीं निर्माता राम गोपाल वर्मा पूरी तरह से अनुष्‍का के ही समर्थन में दिखे उन्‍होंने ट्वीट कर कहा मुझे अनुष्‍का का प्रदर्शन उनके ब्‍वायफ्रैंड के प्रदर्शन से बहुत ज्‍यादा पसंद है.’

Next Article

Exit mobile version