सलमान खान ने अदालत से कहा, दुर्घटना वाले दिन शराब नहीं पी थी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज मुंबई सेशन कोर्ट में अपना बयान रिकार्ड करा लिया है. सलमान खान ने कहा कि घटना वाली रात वे अपनी एसयूवी ड्राइव न‍हीं कर रहे थे. सलमान खान ने आगे अपने बयान में कहा कि ना तो उस दिन उन्‍होंने शराब पी रखी थी.सलमान खान ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 5:05 PM
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज मुंबई सेशन कोर्ट में अपना बयान रिकार्ड करा लिया है. सलमान खान ने कहा कि घटना वाली रात वे अपनी एसयूवी ड्राइव न‍हीं कर रहे थे. सलमान खान ने आगे अपने बयान में कहा कि ना तो उस दिन उन्‍होंने शराब पी रखी थी.सलमान खान ने कहा कि उस समय मेरा ड्राइवर अशोक सिंह गाडी चला रहा था.
28 दिसंबर 2002 को मुंबई के ब्रांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रुजर कार ने कुचल दिया था. जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी थी और चार लोग घायल हो गए थे.
आज हुई सुनवाई में सलमान लगातार यहीं बोल रहे थे कि ना ही उन्‍होंने गाड़ी चलायी और ना ही उस रात उन्‍होंने शराब पी रखी थी.
सलमान ने अपने बयान में कहा कि ‘ उनके कार की बांयीं ओर का दरवाजा जाम हो गया था. जिसके वजह से वे ड्राइवर वाली सीट के तरफ के दरवाजे से बाहर निकले थे.
सलमान ने अपने बयान में माना कि घटना से पहले वह बार गए हुए थे. लेकिन उन्‍होंने कहा कि वहां सिर्फ पानी ही पीया था. बार के बिल पर शराब और खाने के विवरण पर उन्‍होंने कहा कि वह उनका नहीं है.

Next Article

Exit mobile version