मैं शायद 75वां ब्‍योमकेश बक्‍शी हूं: सुशांत सिंह

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘डिटेक्‍टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ के लिए पूरी मेहनतकरतेनजर आ रहे हैं. हाल ही में सुशांत उन सभी कलाकारों से मिले जिन्‍होंने स्‍क्रीन पर ब्‍योमकेश बक्‍शी का किरदार निभाया है. सुशांत सिंह राजपूत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘इस विषय पर कई टीवी सीरियल और फिल्में बन चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:15 AM
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘डिटेक्‍टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ के लिए पूरी मेहनतकरतेनजर आ रहे हैं. हाल ही में सुशांत उन सभी कलाकारों से मिले जिन्‍होंने स्‍क्रीन पर ब्‍योमकेश बक्‍शी का किरदार निभाया है.
सुशांत सिंह राजपूत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘इस विषय पर कई टीवी सीरियल और फिल्में बन चुकी हैं. मुझे लगता है मैं 75वां ब्‍योमकेश बक्‍शी हो सकता हूं.’ उन्होंने कहा मुझे कोई शक नहीं है कि इस फिल्म में कुछ चीजें पहले से पता हों लेकिन इसे दिबाकर ने बिल्‍कुल नये अंदाज में पेश किया है.
कल पत्रकारों से बात करते हुए सुशांत ने कहा ‘140 के दशक का चरित्र निभाना किसी भी अभिनेता के लिए आसान नहीं है. ब्‍योमकेश का किरदार बेहद साधारण है और यह मेरे लिए चुनौतिपूर्ण है.’
फिल्‍म में सुशांत पूरे बंगाली लुक में नजर आने वाले हैं. बंगाली धोती, कुर्ता पहने ब्‍योमकेश फिल्‍म में संजीदा किरदार में दिखेंगे. ट्राम का सफर करते और रिक्‍शा खींचते भी सुशांत फिल्म में दिखने वाले हैं. सुशांत ने बताया कि फिल्‍म में मैंने हर वो चीज की है जो एक बंगाली करता है सिवाय एक भी शब्‍द बंग्‍ला बोलने के. उन्‍होंने बताया कि फिल्म में बंग्‍ला खाना, उनकी आदतें, रहन सहन,पहनावा सबकुछ बंगाली अंदाज में है.
फिल्‍म डिटेक्‍ट‍िव ब्‍योमकेश बक्‍शी उपन्‍यासकार शरदिंदू बंदोपाध्याय की की किताब पर आधारित है. फिल्म के निर्माता आदित्‍य चोपड़ा हैं.

Next Article

Exit mobile version