सनी लियोन को पुरुष लगते हैं अब राक्षस

भारतीय मूल की कनेडियाई एक्‍ट्रेस सनी लियोन ने पुरुषों को महिलाओं की इज्जत करने का पाठ पढाया है. सनी ने बताया कि जो पुरुष महिलाओं के साथ दुर्व्‍यवहार करके अपने आप को कूल समझते हैं वो वास्‍तव में कूल नहीं बल्कि राक्षस हैं. सनी लियोन ने कहा कि ‘मैं भारत से नहीं हूं. मैंने ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:37 PM
भारतीय मूल की कनेडियाई एक्‍ट्रेस सनी लियोन ने पुरुषों को महिलाओं की इज्जत करने का पाठ पढाया है. सनी ने बताया कि जो पुरुष महिलाओं के साथ दुर्व्‍यवहार करके अपने आप को कूल समझते हैं वो वास्‍तव में कूल नहीं बल्कि राक्षस हैं.
सनी लियोन ने कहा कि ‘मैं भारत से नहीं हूं. मैंने ऐसे कल्‍चर में नहीं रही हूं जहां लोग आजाद खयालों वाले नहीं हैं. लेकिन इस देश के लोगों से कहना चाहती हूं अगर आप महिलाओं की आजादी पर अंकुश लगाते हैं तो आप चाहे बड़े शहर से हों या छोटे कस्‍बे से यह बिल्‍कुल ठीक नहीं है.
‘कैसी ये यारियां’ टेलीविजन में कैमियो रोल करने वाली 33 वर्षीय बॉलीवुड अदाकारा ने कहा गलत चीजों को देखकर भी चुप्पी साध लेना भी एक तरह से अपराध है. सनी ने कहा कि मैं पुरुषों से कहना चाहती हूं कि ‘गलत चीजों को देखकर आप विरोध करें. लड़कियों को भी समान दर्जा दिलाने में उनकी मदद करें. अगर आपके दिल में महिलाओं के प्रति सम्मान है तो आप जरूर आवाज उठाएंगे.’
सनी फिलहाल फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ के प्रोमोशन में व्‍यस्‍त हैं.

Next Article

Exit mobile version