वहीदा रहमान की नकल करेंगी अनुष्का, बॉम्बे वेलवेट में गायेंगी गाना
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आनेवाली फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ में एक बार फिर से गाना गाते नजर आएंगी. यह गाना अनुष्का गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान के अंदाज में गाती दिखेंगी. 1956 में बनी फिल्म सीआईडी का गाना ‘जाता कहां है दीवाने’ के लिए अनुष्का ने खूब मेहनत की है. रणबीर कपूर और […]
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आनेवाली फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ में एक बार फिर से गाना गाते नजर आएंगी. यह गाना अनुष्का गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान के अंदाज में गाती दिखेंगी. 1956 में बनी फिल्म सीआईडी का गाना ‘जाता कहां है दीवाने’ के लिए अनुष्का ने खूब मेहनत की है.
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ 60 के दशक की कहानी बयां करती है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं. यह उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म 15 मई को रिलीज होगी.
फिल्म बॉम्बे वेल्वेट के निर्माता ने उस गाने के राइट्स खरीद ली है. देवानंद की फिल्म सीआईडी के गीत को मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर गीता दत्त ने गाया था. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.