अमिताभ व शाहरुख एक साथ मचायेंगे धूम
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से अपना जलवा बिखेर सकते हैं. बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि जाने माने फिल्मकार आर बाल्की कुछ समय से एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त थे, जिसमें अमतिाभ और शाहरुख एक साथ काम कर सकते हैं. […]
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से अपना जलवा बिखेर सकते हैं. बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि जाने माने फिल्मकार आर बाल्की कुछ समय से एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त थे, जिसमें अमतिाभ और शाहरुख एक साथ काम कर सकते हैं.
बताया जाता है कि बाल्की ने अपनी स्क्रिप्ट अब पूरी कर ली है. अमिताभ बच्चन आर बाल्की के बेहद करीबी माने जाते हैं. आर बाल्की ने अमिताभ को लेकर ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी फिल्में बनायी हैं. आर बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे ने भी जब श्रीदेवी को लेकर इंग्लिश विंग्लिश फिल्म बनायी तो उसमें भी अमिताभ बच्चन ने मेहमान भूमिका निभायी थी.
बताया जाता है आर बाल्की अपनी नयी फिल्म इसी वर्ष शुरू कर सकते हैं. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि अमिताभ और शाहरुख ने ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘भूतनाथ’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है.